Hi this is Manthan Aryan is here. ***************************** आसमा से उपर.... एक उड़ान की ख़्वाहिश है..!! जहाँ हो हर क़दम सितारो पर.... उस ज़मीन की ख़्वाहिश है..!! जहाँ पहचान हो लहू की हर एक बूँद की.... उस नाम की ख़्वाहिश है..!! जहाँ खुदा भी आके मुझसे पूछे..... "बता, क्या लिखू तेरे मुक्क़दर मे....?" उस मुकाम की ख़्वाहिश है..!! *************************** इस अजनबी सी दुनिया में, अकेला इक ख्वाब हूँ. सवालों से खफ़ा, चोट सा जवाब हूँ. जो ना समझ सके, उनके लिये “कौन”. जो समझ चुके, उनके लिये किताब हूँ
Thursday, September 3, 2009
RECESSION POEM........
http://anaryan.hi5.com
RECESSION POEM........
Main kabhi batlata nahin
Par recession se darta hoon main maa
Office main kaam hain hi nahi
Par dosto ko main, dikhlata nahi
Office main time paas karta hoon main maa
Tujhe sab hain pata meri maa…..hain na maa
Mujhe naukri dilayegi na maa ???
Recession main yu na todo mujhe
India laut ke bhi aa na paoon maa
Tujhe chhor kar Sharjah aaya main
Par tujhko bhi main bhoola nahi maa.
Kya itna bura hoon main maa…
Recession se bachale meri maa
Recession main kabhi job daav pe lage
Muh se aah see nikal jati hain maa
Meri najar dhoonde bus tujhe
Aakar mujhe sambhalegi na maa.
Kisi se main yeh keheta nahi
Raato main sehem jata hoon maa
Chehere pe aane deta nahin
Dil hi dil main ghabrata hoon maa
Tujhe sab hain pata meri maa
Mujhe naukri dilayegi na maa ???
नदी में डुबते हुए आदमी ने पुल पर चलते हुए आदमी को
आवाज़ लगायी "बचाओ… बचाओ…"
पुल पर चलते हुए आदमी ने रस्सी फेकी और कहा "आओ…"
नदी में डुबता आदमी रस्सी नही पकड पा रहा था
रह रह कर चिल्ला रहा था
"मै मरना नही चाहता… ज़िन्दगी बडी महंगी है…
कल ही तो मेरी एक MNC मे नौकरी लगी है…"
इतना सुनते ही बचाने वाले आदमी ने रस्सी खींच ली
और भागते हुए MNC कम्पनी पहुचा
उसने वहां की HR Manager को कहा
" अभी अभी आपकी कम्पनी का एक आदमी डुबकर मर गया है
और एक जगह खाली कर गया है… मै बेरोज़गार हु, मुझे ले लो"
HR Manager बोली
"दोस्त्… तुमने कुछ देर कर दी…
हमने पहले ही उस आदमी को नौकरी दे दी है
जो उसे धक्का दे कर तुमसे पहले यहां आया ............................
"Come walk with me, put me in your heart
http://anaryan.hi5.com
"Come walk with me, put me in your heart
So I can be with you
Let us watch the stars
We will both be true
Put me in your heart
So I can feel your love tonight
You are what I need
I wish we had wings
To fly for eternity
Put me in your heart
So no one else can see
I will never go away
I hope you will always stay
Put me in your heart
Hold my hand in yours
Let me see love shining as the sun
For I want to be your only one
Tell me dreams come true
If you want them too
For I love you so
I want to let you know
When I think of you
I hope you love me too
I am so very happy
That I know you now
In your heart I will stay
Come carry me away"...!!!
kabi tum lot k aao
mujy bus itna samjao
kahan sy sekh li tum ny
ada mujy bholany ki
tumhain jo mujh sy sikwa tha
ya koi b shekayat th
zehmat to zara c thi
na ki koshsish bataby ki
bhala yon chor k apny
ko apno ko jata hy
musalsal dukh ki barish main
jewan bhr rulata hy
********************************
Check The Quality Of Your Mobile
Press the following on your mobile *#06#. The-international mobile equipment identity number appears
IF the digit number Seven & Eight is 02 or 20 that mean it was assembled in the Emirates which is very Bad quality
IF the digit number Seven & Eight is 08 or 80 that mean s it was manufactured in Germany which is not bad
IF the digit number Seven & Eight is 01 or 10 that mean it's manufactured in Finland which is Good
IF the digit number Seven & Eight is 00 that means it was manufactured in original factory which is the best Mobile Quality ....
IF the digit number Seven & Eight is 13 that means it was assembled in Azerbaijan which is very poor quality and potentially very dangerous to your health!!!
"Come walk with me, put me in your heart
So I can be with you
Let us watch the stars
We will both be true
Put me in your heart
So I can feel your love tonight
You are what I need
I wish we had wings
To fly for eternity
Put me in your heart
So no one else can see
I will never go away
I hope you will always stay
Put me in your heart
Hold my hand in yours
Let me see love shining as the sun
For I want to be your only one
Tell me dreams come true
If you want them too
For I love you so
I want to let you know
When I think of you
I hope you love me too
I am so very happy
That I know you now
In your heart I will stay
Come carry me away"...!!!
kabi tum lot k aao
mujy bus itna samjao
kahan sy sekh li tum ny
ada mujy bholany ki
tumhain jo mujh sy sikwa tha
ya koi b shekayat th
zehmat to zara c thi
na ki koshsish bataby ki
bhala yon chor k apny
ko apno ko jata hy
musalsal dukh ki barish main
jewan bhr rulata hy
********************************
Check The Quality Of Your Mobile
Press the following on your mobile *#06#. The-international mobile equipment identity number appears
IF the digit number Seven & Eight is 02 or 20 that mean it was assembled in the Emirates which is very Bad quality
IF the digit number Seven & Eight is 08 or 80 that mean s it was manufactured in Germany which is not bad
IF the digit number Seven & Eight is 01 or 10 that mean it's manufactured in Finland which is Good
IF the digit number Seven & Eight is 00 that means it was manufactured in original factory which is the best Mobile Quality ....
IF the digit number Seven & Eight is 13 that means it was assembled in Azerbaijan which is very poor quality and potentially very dangerous to your health!!!
मेरी शादी के लिये दोस्तों लड़कियां हज़ारों हैं,...........
http://anaryan.hi5.com
मेरी शादी के लिये दोस्तों लड़कियां हज़ारों हैं,
हर खिड़की में लड़की,और खिड़कियाँ हज़ारों हैं,
एक तुम ही नहीं अकेली मेरे जाल में फँसी,
इस जाल में तुम जैसी मछलियाँ हज़ारों हैं,
लिखा जो तुमने लव-लेटर तो क्या हुआ हुज़ूर,
हमारी दराज़ में इस जैसी चिट्ठियां हज़ारों हैं,
हम वो परवाने नहीं जो शमा पे जल मरें,
हमारे घर में पहले ही बत्तियाँ हज़ारों हैं,
दिये थे पहले भी इश्क़ के इम्तहान बहुत,
हाथों में अब के साल भी पर्चियाँ हज़ारों हैं,
एक और गई हाथ से तो मलाल क्यूँ करें,
देखिये तो बाग में तितलियाँ हज़ारों हैं
You broke my heart
You crushed it like dirt
But you have no idea how much it hurts
You made me cry for hours & hours
But even worse I lost all power
My heart was ripped
A piece forever lost
But you have no idea--no idea the cost
The cost of my love that you got for free
You brought me happiness you brought me glee
It made me sad to see you happy
"How could you go on—n leave me feeling so crappy??"
I’m heartbroken...forever scarred
But your life is wonderful
But my life is barred
Away from love, away from you
Oh God, you have no idea the pain the sadness that you put me through
I’ll love you forever
I’ll love you for always
Forever n ever my love you will be my love
एक दिन राजू के पापा एक रोबोट ले कर आये.
वह रोबोट झूठ पकड़ सकता था और झूठ बोलने वाले को गाल पर खीँच कर चांटा मार देता था.
आज राजू स्कूल से घर देर से आया था... पापा ने पूछा "घर लौटने में देर क्यो हो गयी?"
"आज हमारी एक्स्ट्रा क्लासेस थी" राजू ने जवाब दिया...
रोबोट अचानक अपनी जगह से उछला और जमकर राजू के गाल पर चांटा मार दिया.
पापा हंसकर बोले, "ये रोबोट हर झूठ को पकड़ सकता है और झूठ बोलने वाले को चांटा भी मारता है. अब सच क्या है यह बताओ... कहाँ गए थे?"
"में फिल्म देखने गया था" राजू बोला
"कौन सी फिल्म?" पापा ने कड़ककर पूछा
"हनुमान"
चटाक... अभी राजू की बात पूरी भी नहीं हुई थी की उसके गाल पर रोबोट ने एक जोर का चांटा मारा.
"कौन सी फिल्म?" पापा ने फिर पूछा
"कातिल जवानी."
पापा ग़ुस्से में बोले "शर्म आनी चाहिए तुम्हे. जब में तुम्हारे जितना था तब ऐसी हरकत नहीं किया करता था."
चटाक... रोबोट ने एक चांटा मारा... इस बार पापा के गाल पर.
यह सुनते ही मम्मी किचन में से आते हुए बोली "आख़िर तुम्हारा बेटा है ना... झूठ तो बोलेगा ही"
अब मम्मी की बारी थी... चटाक...
हिचकियों से एक बात का पता चलता है,
http://anaryan.hi5.com
हिचकियों से एक बात का पता चलता है,
कि कोई हमे याद तो करता है,
बात न करे तो क्या हुआ,
कोई आज भी हम पर कुछ लम्हे बरबाद तो करता है
ज़िंदगी हमेशा पाने के लिए नही होती,
हर बात समझाने के लिए नही होती,
याद तो अक्सर आती है आप की,
लकिन हर याद जताने के लिए नही होती
महफिल न सही तन्हाई तो मिलती है,
मिलन न सही जुदाई तो मिलती है,
कौन कहता है मोहब्बत में कुछ नही मिलता,
वफ़ा न सही बेवफाई तो मिलती है
कितनी जल्दी ये मुलाक़ात गुज़र जाती है
प्यास भुजती नही बरसात गुज़र जाती है
अपनी यादों से कह दो कि यहाँ न आया करे
नींद आती नही और रात गुज़र जाती है
उमर की राह मे रस्ते बदल जाते हैं,
वक्त की आंधी में इन्सान बदल जाते हैं,
सोचते हैं तुम्हें इतना याद न करें,
लेकिन आंखें बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं
कभी कभी दिल उदास होता है
हल्का हल्का सा आँखों को एहसास होता है
छलकती है मेरी भी आँखों से नमी
जब तुम्हारे दूर होने का एहसास होता है
मत इंतज़ार कराओ हमे इतना
कि वक़्त के फैसले पर अफ़सोस हो जाये
क्या पता कल तुम लौटकर आओ
और हम खामोश हो जाएँ
दूरियों से फर्क पड़ता नहीं
बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है
दिल से खेलना हमे आता नहीं
इसलिये इश्क की बाजी हम हार गए
शायद मेरी जिन्दगी से बहुत प्यार था उन्हें
इसलिये मुझे जिंदा ही मार गए
मना लूँगा आपको रुठकर तो देखो,
जोड़ लूँगा आपको टूटकर तो देखो।
नादाँ हूँ पर इतना भी नहीं ,
थाम लूँगा आपको छूट कर तो देखो।
लोग मोहब्बत को खुदा का नाम देते है,
कोई करता है तो इल्जाम देते है।
कहते है पत्थर दिल रोया नही करते,
और पत्थर के रोने को झरने का नाम देते है।
भीगी आँखों से मुस्कराने में मज़ा और है,
हसते हँसते पलके भीगने में मज़ा और है,
बात कहके तो कोई भी समझलेता है,
पर खामोशी कोई समझे तो मज़ा और है...!
मुस्कराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
क्योकि दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं होती!!!
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है खुदा की कसम
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी.
कोशिश कीजिए हमें याद करने की
लम्हे तो अपने आप ही मिल जायेंगे
तमन्ना कीजिए हमें मिलने की
बहाने तो अपने आप ही मिल जायेंगे .
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती
इश्क से ज़िन्दगी ख़तम नहीं होती
अगर साथ हो ज़िन्दगी में अच्छे दोस्त का
तो ज़िन्दगी जन्नत से कम नहीं होती
[pinkसितारों के बीच से चुराया है आपको
दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको
इस दिल का ख्याल रखना
क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको .
अपनी ज़िन्दगी में मुझे शरिख समझना
कोई गम आये तो करीब समझना
दे देंगे मुस्कराहट आंसुओं के बदले
मगर हजारों दोस्तो में अज़ीज़ समझना ..
हर दुआ काबुल नहीं होती ,
हर आरजू पूरी नहीं होती ,
जिन्हें आप जैसे दोस्त का साथ मिले ,...
उनके लिए धड़कने भी जरुरी नहीं होती
True friends are for life
Until the end
They're more than special
They're your bestest friends.
They're the ones you can go to
When you're in despair
The ones that'll help you
Even when you got gum in your hair!
They're the ones who'll laugh
And go laughing with you all through the night
The ones who'll help you
Help you with all their might
To have a good friend
You have to be one
So be nice to one another
So you can be friends forever
And that's how to be the best friend you can be.
I miss u all.............. n LUV TO MAKE FRIENDS........!!!!!!!
Some Tips to stay YOUNG AND HEALTHY:
http://anaryan.hi5.com
Some Tips to stay YOUNG AND HEALTHY:
1. Take a 10-30 Minutes Walk Every Day And While You Walk, Smile.
2. Sit in Silence for At Least 10 Minutes Each Day
3. Sleep for 7 Hours.
4. Live With The 3 Es -- Energy, Enthusiasm, And Empathy.
5. Play More Games.
6. Read More Books Than You Did last year.
7. Make Time to Practice Meditation, Yoga, and Prayer. They Provide Us
with Daily Fuel For Our Busy Lives.
8. Spend Time With People Over The Age Of 70 & Under The Age Of 6.
9. Dream More While You Are Awake.
10. Eat More Foods That Grow On Trees And Plants And Eat Less Food That
Is Manufactured in Plants.
11. Drink Plenty Of Water.
12. Try To Make At Least Three People Smile Each Day.
13. Don't Waste Your Precious Energy On Gossip.
14. Forget Issues Of The Past. Don't Remind Your Partner With His / Her
Mistakes Of The Past. That Will Ruin Your Present Happiness.
15. Don't Have Negative Thoughts Or Things You Cannot Control. Instead
Invest Your Energy in The Positive Present Moment.
16. Realize That Life...........
1. In the beginning, your fitness plan should not be overly aggressive. One of the biggest problems most people encounter when starting a fitness program is rapidly depleted motivation after only a few weeks; this is due to an overly ambitious fitness plan.
Two days per week of 20-minute low-intensity cardiovascular exercise (walking, jogging, biking, swimming) and two days per week of 30-minute light resistance training (using weights or resistance machines) is adequate in the beginning. As you adapt to the lifestyle shift, you can add more days and get improved results. But beware: If you try to do too much too fast, you may end up quitting altogether.
2. If your goal is fat loss, then your cardiovascular exercise should be low intensity. Your heart rate during cardio exercise should not exceed 50 percent to 70 percent of your maximum heart rate. The simple formula for calculating your 100 percent maximum heart rate is 220 minus your age.
If the intensity of your exercise increases your heart rate beyond
रहो जमीं पे मगर आसमां का ख्वाब रखो
http://anaryan.hi5.com
रहो जमीं पे मगर आसमां का ख्वाब रखो
तुम अपनी सोच को हर वक्त लाजवाब रखो
खड़े न हो सको इतना न सर झुकाओ कभी
तुम अपने हाथ में किरदार की किताब रखो
उभर रहा जो सूरज तो धूप निकलेगी
उजालों में रहो मत धुंध का हिसाब रखो
मिले तो ऐसे कि कोई न भूल पाये तुम्हें
महक वंफा की रखो और बेहिसाब रखो
अक्लमंदों में रहो तो अक्लमंदों की तरह
और नादानों में रहना हो रहो नादान से
वो जो कल था और अपना भी नहीं था दोस्तों
आज को लेकिन सजा लो एक नयी पहचान से
जीवन का सफर होता मुकम्मल उनका ही मानो
जो तीखे दर्द में चेहरे पे इक मुस्कान रखते हैं
लम्हो मे जो कट जाए वो क्या जिंदगी, ऑसुओ मे जो बह जाए वो क्या जिंदगी, जिंदगी का फलसफां हि कुछ और है, जो हर किसी को समझ आए वो क्या जिंदगी । सूरज पास न हो, किरने आसपास रहती है, दोस्त पास हो ना हो, दोस्ती आसपास रहती है, वैसे ही आप पास हो ना हो लेकिन, आपकी यादें हमेशा हमारे पास रहती है. सोचते थे हर मोड पर आप का इंतेज़ार करेंगे.. पर, पर, पर, पर, पर, पर, पर, पर, पर, कम्भाकत सड़क ही सीधी निकली... हम ने माँगा था साथ उनका, वो जुदाई का गम दे गए, हम यादो के सहारे जी लेते, वो भुल जाने की कसम दे गए! आपके दिल में बस्जयेंगे एस एम एस की तरह.,., दिल में बजेंगे रिंगटोन की तरह.,., दोस्ती कम नहीं होगी बैलेंस की तरह.,., सिर्फ आप बीजी ना रहना नेटवोर्क की तरह..... खिड़की से देखा तो रस्ते पे कोई नहीं था, खिड़की से देखा तो रस्ते पे कोई नहीं था, रस्ते पे जा के देखा तो खिड़की पे कोई नहीं था... आंसुओ को लाया मत करो, दिल की बात बताया मत करो, लोग मुठ्ठी मे नमक लिये फिरते है, अपने जख्म किसी को दिखाया मत करो
. In the beginning, your fitness plan should not be overly aggressive. One of the biggest problems most people encounter when starting a fitness program is rapidly depleted motivation after only a few weeks; this is due to an overly ambitious fitness plan.
********************************************************************
Two days per week of 20-minute low-intensity cardiovascular exercise (walking, jogging, biking, swimming) and two days per week of 30-minute light resistance training (using weights or resistance machines) is adequate in the beginning. As you adapt to the lifestyle shift, you can add more days and get improved results. But beware: If you try to do too much too fast, you may end up quitting altogether.
2. If your goal is fat loss, then your cardiovascular exercise should be low intensity. Your heart rate during cardio exercise should not exceed 50 percent to 70 percent of your maximum heart rate. The simple formula for calculating your 100 percent maximum heart rate is 220 minus your age.
If the intensity of your exercise increases your heart rate beyond
नदी में डुबते हुए आदमी ने पुल पर चलते हुए आदमी को
आवाज़ लगायी "बचाओ… बचाओ…"
पुल पर चलते हुए आदमी ने रस्सी फेकी और कहा "आओ…"
नदी में डुबता आदमी रस्सी नही पकड पा रहा था
रह रह कर चिल्ला रहा था
"मै मरना नही चाहता… ज़िन्दगी बडी महंगी है…
कल ही तो मेरी एक MNC मे नौकरी लगी है…"
इतना सुनते ही बचाने वाले आदमी ने रस्सी खींच ली
और भागते हुए MNC कम्पनी पहुचा
उसने वहां की HR Manager को कहा
" अभी अभी आपकी कम्पनी का एक आदमी डुबकर मर गया है
और एक जगह खाली कर गया है… मै बेरोज़गार हु, मुझे ले लो"
HR Manager बोली
"दोस्त्… तुमने कुछ देर कर दी…
हमने पहले ही उस आदमी को नौकरी दे दी है
जो उसे धक्का दे कर तुमसे पहले यहां आया ............................
मैं न जानू की कौन हूँ मैं, लोग कहते है सबसे जुदा हूँ मैं,
http://anaryan.hi5.com
मैं न जानू की कौन हूँ मैं,
लोग कहते है सबसे जुदा हूँ मैं,
मैने तो प्यार सबसे किया,
पर न जाने कितनो ने धोखा दिया।
चलते चलते कितने ही अच्छे मिले,
जिनने बहुत प्यार दिया,
पर कुछ लोग समझ ना सके,
फिर भी मैने सबसे प्यार किया।
दोस्तो के खुशी से ही खुशी है,
तेरे गम से हम दुखी है,
तुम हंसो तो खुश हो जाऊंगा,
तेरे आँखो मे आँसु हो तो मनाऊंगा।
मेरे सपने बहुत बढे़ है,
पर अकेले है हम, अकेले है,
फिर भी चलता रहऊंगा,
मजिंल को पाकर रहऊंगा।
ये दुनिया बदल जाये पर कितनी भी,
पर मै न बदलऊंगा,
जो बदल गये वो दोस्त थे मेरे,
पर कोई ना पास है मेरे।
प्यार होता तो क्या बात होती,
कोई तो होगी कहीं न कहीं,
शायद तुम से अच्छी या,
कोई नहीं नही इस दुनिया मे तुम्हारे जैसी।
आसमान को देखा है मैने, मुझे जाना वहाँ है,
जमीन पर चलना नही, मुझे जाना वहाँ है,
पता है गिरकर टुट जाऊंगा, फिर उठने का विश्वास है
मै अलग बनकर दिखालाऊंगा।
पता नही ये रास्ते ले जाये कहाँ,
न जाने खत्म हो जाये, किस पल कहाँ,
फिर भी तुम सब के दिलो मे जिंदा रहऊंगा,
यादो मे सब की, याद आता रहऊंगा।
मै वोहि हूं जिसे तुम प्यार किया करते थे
दिन मे सौ बार मेरा नाम लिया करते थे
आज क्या बात है क्यो मुझसे खफा बैठे हो
क्या किसी और का दिल अपना बना बैठे हो ?
फासले पहले तो इतने ना हुआ करते थे
मै वोहि हूं जिसे तुम प्यार किया करते थे
माना की ये गम है कोई सौगात नही
तुम हमे अपना कहो ऐसे भी हलात नही
अगर भूल गये हो, तो कोई बात नही
ज़ख्म तो पहले भी इस दिल पे लगा करते थे
मै वोहि हूं, जिसे तुम प्यार किया करते थे
जी मै आता है की आज तुम्हे तडपा दूं
दर्द जो तुमने दिये वो सब तुम को लौटा दूं
अगर भूल गये हो तो ये बतला दूं
तुम मुझे हासिल-ए-अरमान कहा करते थे
मै वोहि हूं जिसे तुम प्यार किया करते थे.
आसमा से उपर....
एक उड़ान की ख़्वाहिश है..!!
जहाँ हो हर क़दम सितारो पर....
उस ज़मीन की ख़्वाहिश है..!!
जहाँ पहचान हो लहू की हर एक बूँद की....
उस नाम की ख़्वाहिश है..!!
जहाँ खुदा भी आके मुझसे पूछे.....
"बता, क्या लिखू तेरे मुक्क़दर मे....?"
उस मुकाम की ख़्वाहिश है..!!
उस मुकाम की ख़्वाहिश है..!!
.........
.........
किसी ने पूछा दोस्त क्या है ?
मैने काँटो पैर चल कर बता दिया
कितना प्यार करोगे दोस्त को?
मैने पूरा आसमान दिखा दिया
कैसे रखोगे दोस्त को?
मैने हल्के से फूलों को सेहला दिया
किसी की नज़र लग गयी तो ?
मैने पल्को में उस को चुपा लिया
जान से भी प्यारा दोस्त किसे केहते हो ?
मैने आपका नाम बता दिया
इतने दोस्तो मे भी एक दोस्त की तलाश है मुझे
इतने अपनो मे भी एक अपने की प्यास है मुझे
छोड आता है हर कोइ समन्दर के बीच मुझे
अब डूब रहा हु तो एक सािहल की तलाश है मुझे
लडना चाहता हु इन अन्धेरो के गमो से
बस एक शमा के उजाले की तलाश है मुझे
तग आ चुका हु इस बेवक्त की मौत से मै
अब एक हसीन िजन्द्गी की तलाश है मुझे
दीवना हु मै सब यही कह कर सताते है मुझे
जो मुझे समझ सके उस शख्श की तलाश है मुझे||
ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है
http://anaryan.hi5.com
ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है
कभी दूर तो कभी क़रीब होते है
दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है
और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है .......
एक मुलाक़ात करो हमसे इनायत समझकर,
हर चीज़ का हिसाब देंगे क़यामत समझकर,
मेरी दोस्ती पे कभी शक ना करना,
हम दोस्ती भी करते है इबादत समझकर.........
ख़ामोशियों की वो धीमी सी आवाज़ है ,
तन्हाइयों मे वो एक गहरा राज़ है ,
मिलते नही है सबको ऐसे दोस्त ,
आप जो मिले हो हमे ख़ुद पे नाज़ है
दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो
ना पूछो कि है मेरी मंजिल कहाँ,
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारेंगे हौसला उम्र भर,
किसी से नहीं खुद से ये वादा किया है
๑۩۞۩๑ ๑۩۞۩๑ ๑۩۞۩๑
Zindagi ki asli udaan abhi baki hai,
Zindagi ke kai imtehaan abhi baki hain,
Abhi to naapi hai mutthi bhar zameen hamne,
Abhi to sara aasmaan baki hai...
๑۩۞۩๑ ๑۩۞۩๑ ๑۩۞۩๑
जागे हैं देर तक हमें कुछ देर सोने दो,
थोड़ी सी रात और है सुबह तो होने दो
आधे-अधूरे ख़्वाब जो पूरे न हो सके,
इक बार फिर से नींद में वो ख़्वाब बोने दो
मैं कम बोलता हूं, पर कुछ लोग कहते हैं कि जब मैं बोलता हूं तो बहुत बोलता हूं.
मुझे लगता है कि मैं ज्यादा सोचता हूं मगर उनसे पूछ कर देखिये जिन्हे मैंने बिन सोचे समझे जाने क्या क्या कहा है!
मैं जैसा खुद को देखता हूं, शायद मैं वैसा नहीं हूं.......
कभी कभी थोड़ा सा चालाक और कभी बहुत भोला भी...
कभी थोड़ा क्रूर और कभी थोड़ा भावुक भी....
मैं एक बहुत आम इन्सान हूं जिसके कुछ सपने हैं...कुछ टूटे हैं और बहुत से पूरे भी हुए हैं...पर मैं भी एक आम आदमी की तरह् अपनी ज़िन्दगी से सन्तुष्ट नही हूं...
मुझे लगता है कि मैं नास्तिक भी हूं थोड़ा सा...थोड़ा सा विद्रोही...परम्परायें तोड़ना चाहता हूं ...और कभी कभी थोड़ा डरता भी हूं...
मुझे खुद से बातें करना पसंद है और दीवारों से भी...
बहुत से और लोगों की तरह मुझे भी लगता है कि मैं बहुत अकेला हूं...
मैं बहुत मजबूत हूं और बहुत कमजोर भी...
लोग कहते हैं लड़कों को नहीं रोना चाहिये...पर मैं रोता भी हूं...और मुझे इस पर गर्व है क्योंकि मैं कुछ ज्यादा महसूस करता हूं
Today I’ll delete from my dairy two days…..
-------------Yesterday & Tomorrow-------------
Yesterday was to learn & Tomorrow will be the Consequence of what I can do Today….
I’ll face Life with the conviction that this day will never ever Return…..
Today is the last opportunity I have to live intensely….
As no one can assure me that I’ll see Tomorrow sunrise…..
Today I’ll invest my most valuable resource my Time…..
In the most transcendental work-my Life….
Today I’ll take the time to be Happy…
Hi this is Manthan Aryan is here..........................
http://anaryan.hi5.com
Hi this is Manthan Aryan is here. I m very cool & funny n friendly person but i don't know, every person think deferent about me. some told me ur very quite n some told me ur smart &....... n ur looking like a sweet child . so pls tel me about me ........ i m waiting for ur reply.. ur Aryan
Some one was with you when you were born ...
She was your MOM
Some one was with you when you learn to laugh it was your TOY..
Some one was with you when u got hurt he/she was your BRO or SIS..
Some one was with you when u got a first crush it was your HEART...
Some one was with you when u bunk the class it was your FRIEND..
Some one was with you when u felt alone it was your CELL or COMPUTER...
Some one was with you when u got the thing u wanted he was ur DAD....
BUT EXCEPT ALL THESE .... IN you DEEEDS , NEEDS , JOY , PAINS , WINS , LOSES , SLEEP , MIND or ANY TIME U FELT ALONE SOME ONE WAS WITH U......
HE may be GOD
HE may be ur DEAD GRANDPOP OR GRANDMOM
HE may be some one's BLESSINGS
HE may be ur ANCESTORS
HE may be any angel
HE IS SOMEONE WHO ACCOMPANY YOU ALWAYS AND STAND BY YOU ALWAYS WHEN U R ALONE OR IN CROWD..YOU CAN FEEL HIM ANY MOMENT OR PLACE..
SO say wiTh CONFIDENCE dat ..
" YES , sOMEONE IS with me ALWAYS "
In life, don't expect anything from anyone. Because expectation, when not fulfilled, gives you pain. When you get something without expecting it, it gives you pleasure. Keep doing your part and leave the rest to God.
Life means missing expected things and facing unexpected things. When you are right, no one remembers, but when you are wrong, no one forgets...This is life.
Keep the lamp of friendship burning with oil of love bcoz sun rises in east and sets in west but friendship rises in heart and sets after death. Do remember ur friends.. "
Sometimes in life, you find a special friend;
Someone who changes your life
just by being part of it.
Someone who makes you laugh
until you can't stop;
Someone who makes you believe
that there really is good in the world.
Someone who convinces you
that there really is an unlocked door
just waiting for you to open it
Rajput Blood Runs in My Veins
हमारी आह से पानी मे भी अंगारे दहक जाते हैं ;
हमसे मिलकर मुर्दों के भी दिल धड़क जाते हैं ..
गुस्ताख़ी मत करना हमसे दिल लगाने की साकी ;
हमारी नज़रों से टकराकर मय के प्याले चटक जाते हैं....
jyada khud ki tareef nahi karta hun
अल्फ़ाज़ों मैं वो दम कहाँ जो बया करे शख़्सियत हमारी,
रूबरू होना है तो आगोश मैं आना होगा,
यूँ देखने भर से नशा नहीं होता जान लो साकी,
हम इक ज़ाम हैं हमें होंठो से लगाना होगा
har mehfil be royegi har dil be royega ,
jaha dubegi meri kasti wo sahil be royega ,
itna pyar bhikhar denge zamane main hum ,
ki katal kar mera katil be royega......
"GOD GAVE ME AN ANGEL
TO HAVE AND TO HOLD
BUT LATELY HER SHOULDER
HAS TURNED OH SO COLD
GOD GAVE MEAN ANGEL
TO GIVE ME A REASON TO STAY HERE
AND NOW TO LOSE HER
IS MY BIGGEST FEAR
GOD GAVE ME AN ANGEL
WITH BEAUTY BEYOND COMPARE
WHEN I LOOK INTO HER EYES
I GET LOST IN THE STARE
GOD GAVE MEAN ANGEL
THOUGH HER WINGS HAD FALLEN OFF
I CAN HEAR IT IN HER VOICE
OH SO GENTLE AND SO SOFT
GOD GAVE ME AN ANGEL
AND I LOVE HER SO
AND NOW I DO PRAY
THAT OUR LOVE WILL GROW"...!!!
Manthan Aryan"s Life .like that.......
http://anaryan.hi5.com
about me:
I m Aryan , live in aryawrat , i m very cool person like ice becoz in ice is white n white is ..........
۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۩۞۩۩
I'm too Cool…..Friendly……..Simple…..Cute…….Innocent Guy……. with lot of lovely dreams...Love to smile every time……& very emotional kind of person...!!!
I just believe that Life s very Short……..
Days pass thru like slipping sand so enjoy every moment of life so that after a long time when u c back u can c "No Regret".
۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۩۞۩۩
Wo Yaaron Ki Mehfil............!!!
Wo Muskurate Pal...............!!!
Dil Se Juda Hai Apna Bita Hua Kal........!!!
Kabhi Jindgi Guzarti Thi Waqt Bitane Main........!!!
Aaj Waqt Guzar Jata Hai Chand Kagaj K Note Kamane Main.........!!!
۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۩۞۩۩
Ek din zindagi aise mukam pe pahuch jayegi…
Dosti to sirf yaadon mein reh jayegi…
Har glass daru, yaad doston ki dilayegi…
Aur haste haste fir aankhein nam ho jayegi…
Office ke chamber me classroom nazar ayegi…
Par chahne pe bhi proxy nahi lag payegi…
Paisa to bahut hoga…
Magar unhe lutane ki wajah hi kho jayegi…
Jee le khulke is pal ko mere dost…
Kyuki zindgi ye palo ko fir se nahi dohrayegi…
Enjoy Life…….It’s True………..
۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۩۞۩۩
Shakespeare says:
The ultimate measure of love is not when both the people like each-other.....
Its when one ignores & the other continues loving till the end...!!!!!!
۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۩۞۩۩
Never stop loving the one who loves u alot....!!!
Die for the one who trusts lot...!!!
۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۩۞۩۩
Today I’ll delete from my dairy two days…..
-------------Yesterday & Tomorrow-------------
Yesterday was to learn & Tomorrow will be the Consequence of what I can do Today….
I’ll face Life with the conviction that this day will never ever Return…..
Today is the last opportunity I have to live intensely….
As no one can assure me that I’ll see Tomorrow sunrise…..
Today I’ll invest my most valuable resource my Time…..
In the most transcendental work-my Life….
Today I’ll take the time to be Happy…
۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۞۩۩۩۞۩۩
दो कदम चलता और एक पल को रूकता मगर,इस एक पल में जिन्दगी मुझसे 4 कदम आगे chali जाती,मैं फिर दो कदम चलता और एक पल को रूकता मगर,जिन्दगी मुझसे फिर ४ कदम आगे chali जाती,जिन्दगी को jeet ta देख मैं muskurata और जिन्दगी मेरी mushkurahat पर hainran होती,ये silsila yuhi चलता रहा ,फिर एक दिन मुझको hasta देख एक sitare ने पुछा "तुम harkar भी muskurate हो ,क्या तुम्हे दुःख नहीं होता haar का?"तब मैंने कहा ,मुझे पता है एक ऐसी sarhad aayegi jaha से जिन्दगी ४ तो क्या एक कदम भी आगे नहीं जा payegi और तब जिन्दगी मेरा intzaar karegi और मैं तब भी अपनी raftar से yuhi चलता रुकता wahan pahunchunga .........एक पल ruk कर जिन्दगी की taraf देख कर muskuraoonga,beete safar को एक नज़र देख अपने कदम फिर badhaoonga ,ठीक usi पल मैं जिन्दगी से jeet jaunga,मैं अपनी haar पर muskuraya था और अपनी jeet पर भी muskuraunga और जिन्दगी अपनी jeet पर भी न मुस्कुरा पाई थी और अपनी haar पर भी न मुस्कुरा पायेगी ,बस तभी मैं जिन्दगी को जीना सिखाऊँगा
This is the truth for Manthan Aryan"s Life .like that.......
WHO AM I?
http://anaryan.hi5.com
I DONT KNOW ABT ME , WHO AM I ?
I AM SEARCHING ABT MYSELF.............
TILL NOW.................
WHO AM I?
this is the biggest quest for me too...
am i just a normal .. human
who use to live for eating and workin....?????
NO ... I M NT THAT ...BUT Then WHo AM I???
LEt ME XPLore MY self ...WHO AM I????????
I AM Challenge ..which cant be challenged ........
I AM a Catalst Of LOvE n EMotions
I m HUman WId Ucommon Spirits
BEcoz i M Nt normal ..
I m ABnormal ... ;)
I define LIfe ..with Diffence......
I m Fire BUrning ...To Light Up the Dark............
I m SAvaGE...becoz.... we cant leave Our ..born Identies...
I AM WArior ..who Fights for Truth ...
BUt do I justify ... whatever ..I wrote .......
I DO ............
BEcoZ.......
" I AM DEFiNaTION Of VersTality .."
In this WORLd .. i HAv my Identity ...
as
Manthan Aryan...............
.........
आसमा से उपर....
एक उड़ान की ख़्वाहिश है..!!
जहाँ हो हर क़दम सितारो पर....
उस ज़मीन की ख़्वाहिश है..!!
जहाँ पहचान हो लहू की हर एक बूँद की....
उस नाम की ख़्वाहिश है..!!
जहाँ खुदा भी आके मुझसे पूछे.....
"बता, क्या लिखू तेरे मुक्क़दर मे....?"
उस मुकाम की ख़्वाहिश है..!!
उस मुकाम की ख़्वाहिश है..!!
.........
रहो जमीं पे मगर आसमां का ख्वाब रखो
तुम अपनी सोच को हर वक्त लाजवाब रखो
खड़े न हो सको इतना न सर झुकाओ कभी
तुम अपने हाथ में किरदार की किताब रखो
उभर रहा जो सूरज तो धूप निकलेगी
उजालों में रहो मत धुंध का हिसाब रखो
मिले तो ऐसे कि कोई न भूल पाये तुम्हें
महक वंफा की रखो और बेहिसाब रखो
अक्लमंदों में रहो तो अक्लमंदों की तरह
और नादानों में रहना हो रहो नादान से
वो जो कल था और अपना भी नहीं था दोस्तों
आज को लेकिन सजा लो एक नयी पहचान से
जीवन का सफर होता मुकम्मल उनका ही मानो
जो तीखे दर्द में चेहरे पे इक मुस्कान रखते हैं
on good liner i have read as follow:
Life may not be the party as we hoped for but, while we are here, we should DANCE......
A simple man believes in a life which have full of excitement who cares about his frnds and commited about his words and more..
interesting in me is my ZEST to be true to all whome i know and sure be a frend in need.
AND FEW LINES WHICH I FEEL KEEP ME GOIN ON.....
BULATA HAI MUJE YE AASMA KHATA HAI KOSIS KAR MUJE CHUNE KI
PAR DIL KA JAJBA ITNA BULAND HAI KI KAHATA HAI AASMA SE
KOSIS KAR KUCH OR UUCHA HONE KI
EK AHSAAS :
"मातृभूमि, मातृसंस्कृति और मातृभाषा। यह तीन देवियां हैं, इनका सम्मान करना चाहिए। इनही से ही संसार में सम्मान मिलता है।"
Few gud lines......explore it.....
"When you are inspired by some great purpose,some extraordinary project,all your thoughts break their bonds:your mind transcends limitations,your consciousness expands in every direction and you find yourself in a new, great and wonderful world..."
few good lines i read from MADHUSHALA...
नहीं चाहता, आगे बढ़कर छीनूँ औरों की हाला,
नहीं चाहता, धक्के देकर, छीनूँ औरों का प्याला,
साकी, मेरी ओर न देखो मुझको तिनक मलाल नहीं,
इतना ही क्या कम आँखों से देख रहा हूँ मधुशाला।।
जो आके रुके दामन पे 'सबा'
वो अश्क़ नहीं हैं पानी है
जो आँसू न छलके आँखों से
उस अश्क़ की क़ीमत होती है
Subscribe to:
Posts (Atom)