Tuesday, September 22, 2009

वरना खुदा को भी हमारी ज़रूरत है


http://anaryan.hi5.com
कोई दोस्त ऐसा बनाया जाये,
जिसके आसुओं को पलकों में छुपाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा,
की अगर वो रहे उदास तो हमसे भी न मुस्कुराया जाये

आपने अपनी आँखों में नूर छुपा रखा है,
होश वालो को दीवाना बना रखा है,
नाज़ कैसे न करू आपकी दोस्ती पर,
मुज जैसे नाचीज को खास बना रखा है...

फूल सुख जाते है एक वक्त के बाद,
लोग बदल जाते है एक वक़्त के बाद,
अपनी दोस्ती भी टूटेगी एक वक़्त के बाद,
लेकिन वोह वक़्त आयेगा मेरी मौत के बाद...

हम दोस्ती में हद ए गुज़र जायेंगे ,
यह जिंदगी आपके नाम कर जायेंगे,
आप रोया करेंगे हमे याद करके,
आपके दामन में इतना प्यार छोड़ जायेंगे..

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ,
है मेरी दोस्ती में इतना दम,
अपनी आँख का आँसू तेरी आँख से गिरा सकता हूँ

दोस्ती इन्सान की ज़रूरत है,
दिलो पे दोस्ती की हुकूमत है ,
जिंदा है आपकी दोस्ती की वजह से,
वरना खुदा को भी हमारी ज़रूरत है

थोडीसी मुस्कराहट आ जाए.


http://anaryan.hi5.com
दिल टूटना सजा है मोहब्बत की,
दिल जोड़ना अदा है दोस्ती की,
मांगे जो कुर्बानिया वो है मोहब्बत,
जो बिन मांगे हो जाये कुर्बान उसे कहते है दोस्ती.
========================
दोस्ती दिल है दिमाग नहीं,
दोस्ती सोच है आवाज़ नहीं,
कोई आँखों से देख नहीं सकता दोस्ती के जज्बे को,
क्योंकि दोस्ती "एहसास" है "अंदाज़" नहीं ......!
========================
वह नदिया नहीं आंसू थे मेरे,
जिस पे वो कश्ती चलाते रहे........
मंजिल मिले उनको यह तम्मना थी मेरी,
इसलिये हम आंसू बहते रहे.......
=====================
जिसके पास कुछ नहीं उसपे दुनिया हँसती है,
जिसके पास सबकुछ है उससे दुनिया जलती है,
आपके पास हम जैसे दोस्त है,
जिसे पाने दुनिया तरसती है.
=============
जब कभी कोई गम सताये,
कोई बात दिल को न भाये,
आँखें सागर छल्काये,
तब इस दोस्त से बात करके देखना,
क्या पता इस उदास चहरे पर
थोडीसी मुस्कराहट आ जाए.

It simply isn't true,


http://anaryan.hi5.com


Don't think you're not important,
It simply isn't true,
The fact that you were born,
Is proof, God has a plan for you.
The path may seem unclear right now,
But one day you will see,
That all that came before,
Was truly meant to be,
God wrote the book that is Life,
That's all you need to know.
Each day that you are living,
Was written long ago.
God only writes best sellers,
So be proud of who you are,
Your character is important,
In this book, you are the 'Star
When I Asked God for Strength
He Gave Me Difficult Situations to Face
When I Asked God for Brain & Brawn
He Gave Me Puzzles in Life to Solve
When I Asked God for Happiness
He Showed Me Some Unhappy People.
When I Asked God for Wealth,
He Showed Me How to Work Hard.
When I Asked God for Favors,
He Showed Me Opportunities to Work Hard.
When I Asked God for Peace,
He Showed Me How to Help Others.
God Gave Me Nothing I Wanted,
e Gave Me Everything I Needed