Monday, May 18, 2009

कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है

http://anaryan.hi5.com
कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है
मै तुझसे दूर कैसा हू तू मुझसे दूर कैसी है
ये मेरा दिल समझता है या तेरा दिल समझता है
मोहबत्त एक अहसासों की पावन सी कहानी है
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है
यहाँ सब लोग कहते है मेरी आँखों में आसूं है
जो तू समझे तो मोती है जो ना समझे तो पानी है
मै जब भी तेज़ चलता हू नज़ारे छूट जाते है
कोई जब रूप गढ़ता हू तो सांचे टूट जाते है
मै रोता हू तो आकर लोग कन्धा थपथपाते है
मै हँसता हू तो अक्सर लोग मुझसे रूठ जाते है
समंदर पीर का अन्दर लेकिन रो नहीं सकता
ये आसूं प्यार का मोती इसको खो नहीं सकता
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना मगर सुन ले
जो मेरा हो नहीं पाया वो तेरा हो नहीं सकता
भ्रमर कोई कुम्दनी पर मचल बैठा तो हंगामा
हमारे दिल कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा
अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोह्बत्त का
मै किस्से को हक्कीकत में बदल बैठा तो हंगामा

Saturday, May 16, 2009

विप्लव का फिर हो शंखनाद, अगणित योद्धा ललकार उठें।

http://anaryan.hi5.com
अगर हमारे देश के वीर सिपाही हमारे LOC की रक्षा करना छोड़ दे तो सोचिये की हम कितने देर अपने घरों मैं सुरक्षित रह सकते हैं? उनका काम अगर देश की सीमाओं पर दुश्मन से लड़ना है तो हमारा (हम युवाओं ) का भी कुंछ फ़र्ज़ बनता है.
वो अगर देश की बाहरी दुश्मनों से लड़ रहे हैं उन्हें मार रहे हैं तो हमें अपने देश के अन्दर के दुश्मनों को ख़तम करना होगा , मारना होगा हर उस गद्दार को जो देश से गद्दारी करता है , जो देश मैं भ्रष्टाचार बढा रहा है , जिसके इशारे पर आज अपराध फल फूल रहा है , जो अपनी कुर्सी के खातिर कही भी किसी को भी मरवा देता है , अपनी कुर्सी के खातिर अपराधियों का साथ देता है

शहीदों की मज़ारों पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा...


जब नमन शहीदों को करता,तब रक्त हिलोरें लेता है।
भारत मां की पीड़ा का स्वर,फिर आज चुनौती देता है।
अब निर्णय बहुत लाजमी है, मत शब्दों में धिक्कारो।
सारे भ्रष्टों को चुन-चुन कर, चौराहों पर गोली मारो।
हो अपने हाथों परिवर्तन,तन में शोणित का ज्वार उठे।
विप्लव का फिर हो शंखनाद, अगणित योद्धा ललकार उठें।







उदारता,सहिष्णुता ये सदगुण है,परन्तु जब राष्ट्र के सम्मान और सुरक्षा से खिलवाड हो रहा हो तो वही उदारता,सहिष्णुता कायरता बन जाती है!परन्तु आम हिन्दु कैसा सोचता है?उन्हे वन्देमातरम कहना अच्छा नही लगता न?आग्रह छोड दो.वे बाबर और औरन्गज़ेब को महापुरुष मानते है न? मानने दो.उन्हे मस्जिदो के सामने बाजा बजाना पसन्द नहि है ना? मत बजाओ.उन्हे सम्प्रदाय के आधार पर विशेष सुविधाए और आरक्षण चाहिए ना? दे दो.उन्हे गौहत्या करनी है ना? करने दो! हिन्दुओ कि यही मानसिकता गलत है.इसि मानसिकता के कारण अलगाववाद को बढावा मिलकर देश का विभाजन हुआ.अगर ये बिखरी हुइ हिन्दु शक्तिया सन्गठित नहि हुइ तो आने वाला कल??
कल मौत आने को ही है तेरे भी द्वार।
क्या होगा बहाने से यूँ आँसुओं की धार
फैल रहा है जहाँ में ये जो पापाचार।
इसका है प्यारे सिर्फ एक उपचार॥
भाइयों से बड़ा भाई बन मेरे यार।
चाकुओं के आगे तू निकाल तलवार॥
बंदुकों के आगे प्यारे बम फोड़ दे।
जिन्दगी जो चाहे कायरता छोड़ दे॥
औरों के लिया न बोलेगा वो मारा जायेगा।
कल घाट मौत के वो भी उतारा जायेगा॥
गर हम गैरों के सहारे नहीं बने तो
कौन बनने को हमारा सहारा आयेगा
NOW ITS TIME TO MAKE UNIT

Sunday, May 10, 2009

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती

http://anaryan.hi5.com
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,

चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है.

मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,

चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है.

आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,

जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है.

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,

बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में.

मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,

क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,

संघर्श का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम.

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती

WHo AM I???

http://anaryan.hi5.com
WHO AM I?
this is the biggest quest for me too...
am i just a normal .. human
who use to live for eating and workin....?????
NO ... I M NT THAT ...BUT Then WHo AM I???

LEt ME XPLore MY self ...WHO AM I????????


I AM Challenge ..which cant be challenged ........
I AM a Catalst Of LOvE n EMotions
I m HUman WId Ucommon Spirits
BEcoz i M Nt normal ..
I m ABnormal ... ;)
I define LIfe ..with Diffence......
I m Fire BUrning ...To Light Up the Dark............
I m SAvaGE...becoz.... we cant leave Our ..born Identies...
I AM WArior ..who Fights for Truth ...



BUt do I justify ... whatever ..I wrote .......
I DO ............
BEcoZ.......
" I AM DEFiNaTION Of VersTality .."

In this WORLd .. i HAv my Identity ...
as Manthan Aryan

ग़र ये खेल ही दोबारा होगा

http://anaryan.hi5.com

किसी की आँखों मे मोहब्बत का सितारा होगा
एक दिन आएगा कि कोई शक्स हमारा होगा
कोई जहाँ मेरे लिए मोती भरी सीपियाँ चुनता होगा
वो किसी और दुनिया का किनारा होगा
काम मुश्किल है मगर जीत ही लूगाँ किसी दिल को
मेरे खुदा का अगर ज़रा भी सहारा होगा
किसी के होने पर मेरी साँसे चलेगीं
कोई तो होगा जिसके बिना ना मेरा गुज़ारा होगा
देखो ये अचानक ऊजाला हो चला,
दिल कहता है कि शायद किसी ने धीमे से मेरा नाम पुकारा होगा
और यहाँ देखो पानी मे चलता एक अन्जान साया,
शायद किसी ने दूसरे किनारे पर अपना पैर उतारा होगा
कौन रो रहा है रात के सन्नाटे मे
शायद मेरे जैसा तन्हाई का कोई मारा होगा
अब तो बस उसी किसी एक का इन्तज़ार है,
किसी और का ख्याल ना दिल को ग़वारा होगा
ऐ ज़िन्दगी! अब के ना शामिल करना मेरा नाम
ग़र ये खेल ही दोबारा होगा

Saturday, May 9, 2009

पता नही ये रास्ते ले जाये कहाँ


http://anaryan.hi5.com

The biggest loss in life??
"Kisi ki aankh main ansu hona
"AAP KI WAJAH SE "
The biggest achivement in life??? Kisi ki ankh me ansu hona
"AAP KE LIYE"


मैं न जानू की कौन हूँ मैं,
लोग कहते है सबसे जुदा हूँ मैं,
मैने तो प्यार सबसे किया,
पर न जाने कितनो ने धोखा दिया।

चलते चलते कितने ही अच्छे मिले,
जिनने बहुत प्यार दिया,
पर कुछ लोग समझ ना सके,
फिर भी मैने सबसे प्यार किया।

दोस्तो के खुशी से ही खुशी है,
तेरे गम से हम दुखी है,
तुम हंसो तो खुश हो जाऊंगा,
तेरे आँखो मे आँसु हो तो मनाऊंगा।

मेरे सपने बहुत बढे़ है,
पर अकेले है हम, अकेले है,
फिर भी चलता रहऊंगा,
मजिंल को पाकर रहऊंगा।

ये दुनिया बदल जाये पर कितनी भी,
पर मै न बदलऊंगा,
जो बदल गये वो दोस्त थे मेरे,
पर कोई ना पास है मेरे।

प्यार होता तो क्या बात होती,
कोई तो होगी कहीं न कहीं,
शायद तुम से अच्छी या,
कोई नहीं नही इस दुनिया मे तुम्हारे जैसी।

आसमान को देखा है मैने, मुझे जाना वहाँ है,
जमीन पर चलना नही, मुझे जाना वहाँ है,
पता है गिरकर टुट जाऊंगा, फिर उठने का विश्वास है
मै अलग बनकर दिखालाऊंगा।

पता नही ये रास्ते ले जाये कहाँ

Wednesday, May 6, 2009

मेरा देश - मेरा वोट !! (VOTE FOR BRIGHT FUTURE) लेकिन किसको और क्यों...??

http://anaryan.hi5.com
मेरा देश - मेरा वोट !! (VOTE FOR BRIGHT FUTURE)
लेकिन किसको और क्यों...??
*जो देश की सुरक्षा के सामने कोई समझौते नहीं करे.
*जो देश में बढ़ रहे आतंकवाद को रोकने के लिए कठोर कानून बनाये.
*जो आतंकवादियों और उनको पनाह देने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करे.
*जो देश में तीन करोड़ से ज्यादा घुस आये बंगलादेशी घुसपैठियों पर कार्यवाही कर देश से बाहर करे.
*जो संसद के हमलावर अफज़ल गुरु को बचाने के बजाय फांसी देकर देश के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करे.
*जो अल्पसंख्यकों की भलाई के नाम पर बने देश विभाजन के नए दस्तावेज सच्चर कमेटी की सिफारिशों को तुरन्त रद्द करे.
*जो युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर सृजन कर बेरोजगारी दूर करे.
*जो शिक्षा के बाजारीकरण को रोककर उसे भारत केन्द्रित बनाये.
"यह मेरे अपने मुद्दे हैं, फैसला मुझे ही करना है"
वोट डालना आपका संवैधानिक अधिकार ही नहीं अपितु सच्चे राष्ट्रभक्त होने का प्रमाण भी है. आपका वोट '२०२० के विकसित एवं शक्तिशाली भारत' के लिए निर्णायक साबित होगा.
राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें.

Sunday, May 3, 2009

Some Tips to stay YOUNG AND HEALTHY:

http://anaryan.hi5.com

Some Tips to stay YOUNG AND HEALTHY:


1. Take a 10-30 Minutes Walk Every Day And While You Walk, Smile.

2. Sit in Silence for At Least 10 Minutes Each Day

3. Sleep for 7 Hours.

4. Live With The 3 Es -- Energy, Enthusiasm, And Empathy.

5. Play More Games.

6. Read More Books Than You Did last year.

7. Make Time to Practice Meditation, Yoga, and Prayer. They Provide Us
with Daily Fuel For Our Busy Lives.

8. Spend Time With People Over The Age Of 70 & Under The Age Of 6.

9. Dream More While You Are Awake.

10. Eat More Foods That Grow On Trees And Plants And Eat Less Food That
Is Manufactured in Plants.

11. Drink Plenty Of Water.

12. Try To Make At Least Three People Smile Each Day.

13. Don't Waste Your Precious Energy On Gossip.

14. Forget Issues Of The Past. Don't Remind Your Partner With His / Her
Mistakes Of The Past. That Will Ruin Your Present Happiness.

15. Don't Have Negative Thoughts Or Things You Cannot Control. Instead
Invest Your Energy in The Positive Present Moment.

16. Realize That L

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.


लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,

चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है.

मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,

चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है.

आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,

जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है.

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,

बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में.

मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,

क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,

संघर्श का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम.

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती




Success is not final, failure is not fatal: it is the courage to continue that counts