Saturday, December 20, 2008

Dard ke toofan dil me uthte hain,


Dard ke toofan dil me uthte hain,

Lamhe sadiyon ki tarah kat te hain.

Hum mitana chahe jo kabhi,

aapke naksh kaha mit te hain.

Hamesha tanhaieyon ki majlish me,

aapka humne intezaar kiya !

aapki khatir es kambakht dil ne,

dard me simti hui gahraiyon se bhi pyar kiya !




*********************************


दर्द होता है दिल में दवा पी लेता हूँ !
पीकर सब्र का घूँट जी लेता हूँ!
क्या कोई जी पाया है अपनी मंज़िल जानने तक,
फिर भी उम्मीद के सहारे जी रहा हूँ, अपनी मंज़िल पाने तक!
चल सजनी कुछ कदम मिलकर चलें,
कुछ प्यार की बातें करें,
आगे का रास्ता दुर्गम जाना अकेले है,
यह तो सब स्वप्न चन्द मिनटों का मेला है!
सब कुछ यहीं रह जाएगा,
कर्मों की लकीर आगे साथ निभाएगा!
फिर कहाँ तू, कहाँ मैं, जब होगा सबेरा,
कुछ भी न याद होगा, ये है जन्म-जन्म का फेरा।

मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है


मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है
बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है
हकीकत जिद किए बैठी है चकनाचूर करने को
मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है
न चिडि़या की कमाई है न कारोबार है कोई
वो केवल हौसले से आबोदाना ढूंढ लेती है
समझ पाई न दुनिया मस्लहत मंसूर की अब तक
जो सूली पर भी हंसना मुस्कुराना ढूंढ लेती है
उठाती है जो खतरा हर कदम पर डूब जाने का
वही कोशिश समन्दर में खजाना ढूंढ लेती है
जुनूं मंजिल का, राहों में बचाता है भटकने से
मेरी दीवानगी अपना ठिकाना ढूंढ लेती|

***************************



दोस्त होता है ऐसे
दीयों के लिए बत्ती जैसे
अन्धो के लिए लाठी जैसे
प्यासे के लिए पानी जैसे
लेखक के लिए कलम जैसे
बीमार के लिए दवाई जैसे


कुम्हार के लिए माटी जैसे
कीसान के लीये खेती जैसे
भक्तों के लीये आस्था जैसे
मरने वाले के लिए जिन्दगी जैसे

Last मे आप से एक ही बात है कहना
दोस्त को बुरा लगे ऐसा कोई काम ना करना
खुद भी खुश रहना और दोस्तो को भी रखना
चाहे कितनी भी बडी मुश्किल हो दोस्त का साथ ना छोडना