ट्रेनों की टक्कर से हादसे
तमिलनाडु के वेल्लूर जिले में अराकोणम के करीब मंगलवार रात दो ट्रेनों
की टक्कर में 15 यात्रियों की मौत हो गई। 85 से ज्यादा यात्री जख्मी हुए
हैं। जख्मी यात्रियों में से 12 की स्थिति नाजुक है।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने राज्य के अधिकारियों को शीघ्र ही
घटना स्थल पर पहुंचने तथा अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश जारी किया
है। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने भी घटनास्थल का दौरा करने की घोषणा की
है। रेलमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से
घायलों को एक लाख तथा सामान्य घायलों को पच्चीस हजार रुपये देने की घोषणा
की है।
यह हादसा चेन्नई से करीब 75 किमी दूर मेलपक्कम और चितेरी रेलवे स्टेशन
के बीच रात नौै बजकर 40 मिनट पर हुआ। सिगनल के इंतजार में खड़ी
अराकोणम-कटपदी पैसेंजर ट्रेन को पीछे से आई लोकल ट्रेन ने टक्कर मार दी।
इस टक्कर से दोनों ट्रेनों के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे पुलिस
ने हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है। राष्ट्रीय आपदा राहत बल
[एनडीआरएफ] के दस्ते ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य अपने हाथ में
ले लिया है। हालांकि बारिश के कारण इसमें दिक्कतें आ रही हैं।
हादसे की वजह से दक्षिण रेलवे के व्यस्त चेन्नई-कटपदी सेक्शन पर रेल
यातायात बाधित हो गया है। चेन्नई से रवाना हुई कई ट्रेनें जहां की तहां रोक
दी गई हैं।
थम नहीं रहे रेल हादसे
- 3 दिसंबर, 2000 : पंजाब में सराय बंजारा और साधुगढ़ स्टेशन के बीच
पटरी से उतरी मालगाड़ी से हावड़ा-अमृतसर मेल टकराई। 46 की मौत, 130 से ज्यादा
घायल।
- 22 जून, 2001 : केरल में कोझिकोड के निकट मेंगलूर-चेन्नई मेल कडालुंडी नदी में गिरी। 40 की मौत।
- 5 जनवरी, 2002 : महाराष्ट्र में घटनानंडुर स्टेशन पर खड़ी एक माल गाड़ी
से सिकंदराबाद-मनमाड एक्सप्रेस जा भिड़ी। 21 की मौत, 41 घायल।
- 9 सितंबर, 2002: बिहार के औरंगाबाद जिले में हावड़ा-दिल्ली राजधानी
एक्सप्रेस की एक बोगी धावे नदी में गिरी। 100 की मौत, 150 घायल।
- 10 सितंबर, 2002: बिहार में एक पुल के ऊपर से गुजर रही कोलकाता-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी। 120 की मौत।
- 15 मई, 2003 : अमृतसर से चली फ्रंटियर मेल की तीन बोगियों में आग लगी। 38 की मौत।
- 22 जून, 2003 : महाराष्ट्र में वैभववाडी स्टेशन के पास करवर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी। 53 की मौत, 25 घायल।
- 27 फरवरी, 2004 : पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले में मानवरहित रेल
फाटक पर गुवाहाटी से चली कंचनजंगा एक्सप्रेस ने ट्रक को टक्कर मारी। 30 की
मौत।
- 15 दिसंबर, 2004 : पंजाब के जालंधर के पास अहमदाबाद से चली जम्मूतवी
एक्सप्रेस की भिड़ंत सामने से आ रही पैसेंजर ट्रेन से हुई। 34 की मौत, 50
घायल।
- 9 नवंबर, 2006 : पश्चिम बंगाल में रेल हादसा। 40 की मौत, 15 घायल।
- 21 अक्टूबर, 2009 : उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन खंड के बनजाना
स्टेशन पर मेवाड़ एक्सप्रेस से गोवा एक्सप्रेस भिड़ी। 22 की मौत, 26 घायल।
- 28 मई, 2010 : पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में नक्सलियों ने हावड़ा-कुर्ला एक्सप्रेस पटरी से उतारी। 148 की मौत।
- 19 जुलाई, 2010 : पश्चिम बंगाल में सैथिया स्टेशन पर खड़ी वनांचल
एक्सप्रेस में सियालदाह से चलने वाली उत्तरबंग एक्सप्रेस घुसी। 60 की मौत।
- 10 जुलाई, 2011 : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के करीब मलवां स्टेशन पर
कालका मेल की 14 बोगियां पटरी से उतरीं। 70 की मौत, सौ से ज्यादा जख्मी।