Sunday, May 10, 2009

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती

http://anaryan.hi5.com
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,

चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है.

मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,

चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है.

आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,

जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है.

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,

बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में.

मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,

क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,

संघर्श का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम.

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती

WHo AM I???

http://anaryan.hi5.com
WHO AM I?
this is the biggest quest for me too...
am i just a normal .. human
who use to live for eating and workin....?????
NO ... I M NT THAT ...BUT Then WHo AM I???

LEt ME XPLore MY self ...WHO AM I????????


I AM Challenge ..which cant be challenged ........
I AM a Catalst Of LOvE n EMotions
I m HUman WId Ucommon Spirits
BEcoz i M Nt normal ..
I m ABnormal ... ;)
I define LIfe ..with Diffence......
I m Fire BUrning ...To Light Up the Dark............
I m SAvaGE...becoz.... we cant leave Our ..born Identies...
I AM WArior ..who Fights for Truth ...



BUt do I justify ... whatever ..I wrote .......
I DO ............
BEcoZ.......
" I AM DEFiNaTION Of VersTality .."

In this WORLd .. i HAv my Identity ...
as Manthan Aryan

ग़र ये खेल ही दोबारा होगा

http://anaryan.hi5.com

किसी की आँखों मे मोहब्बत का सितारा होगा
एक दिन आएगा कि कोई शक्स हमारा होगा
कोई जहाँ मेरे लिए मोती भरी सीपियाँ चुनता होगा
वो किसी और दुनिया का किनारा होगा
काम मुश्किल है मगर जीत ही लूगाँ किसी दिल को
मेरे खुदा का अगर ज़रा भी सहारा होगा
किसी के होने पर मेरी साँसे चलेगीं
कोई तो होगा जिसके बिना ना मेरा गुज़ारा होगा
देखो ये अचानक ऊजाला हो चला,
दिल कहता है कि शायद किसी ने धीमे से मेरा नाम पुकारा होगा
और यहाँ देखो पानी मे चलता एक अन्जान साया,
शायद किसी ने दूसरे किनारे पर अपना पैर उतारा होगा
कौन रो रहा है रात के सन्नाटे मे
शायद मेरे जैसा तन्हाई का कोई मारा होगा
अब तो बस उसी किसी एक का इन्तज़ार है,
किसी और का ख्याल ना दिल को ग़वारा होगा
ऐ ज़िन्दगी! अब के ना शामिल करना मेरा नाम
ग़र ये खेल ही दोबारा होगा