Tuesday, September 22, 2009

थोडीसी मुस्कराहट आ जाए.


http://anaryan.hi5.com
दिल टूटना सजा है मोहब्बत की,
दिल जोड़ना अदा है दोस्ती की,
मांगे जो कुर्बानिया वो है मोहब्बत,
जो बिन मांगे हो जाये कुर्बान उसे कहते है दोस्ती.
========================
दोस्ती दिल है दिमाग नहीं,
दोस्ती सोच है आवाज़ नहीं,
कोई आँखों से देख नहीं सकता दोस्ती के जज्बे को,
क्योंकि दोस्ती "एहसास" है "अंदाज़" नहीं ......!
========================
वह नदिया नहीं आंसू थे मेरे,
जिस पे वो कश्ती चलाते रहे........
मंजिल मिले उनको यह तम्मना थी मेरी,
इसलिये हम आंसू बहते रहे.......
=====================
जिसके पास कुछ नहीं उसपे दुनिया हँसती है,
जिसके पास सबकुछ है उससे दुनिया जलती है,
आपके पास हम जैसे दोस्त है,
जिसे पाने दुनिया तरसती है.
=============
जब कभी कोई गम सताये,
कोई बात दिल को न भाये,
आँखें सागर छल्काये,
तब इस दोस्त से बात करके देखना,
क्या पता इस उदास चहरे पर
थोडीसी मुस्कराहट आ जाए.

No comments: