Hi this is Manthan Aryan is here. ***************************** आसमा से उपर.... एक उड़ान की ख़्वाहिश है..!! जहाँ हो हर क़दम सितारो पर.... उस ज़मीन की ख़्वाहिश है..!! जहाँ पहचान हो लहू की हर एक बूँद की.... उस नाम की ख़्वाहिश है..!! जहाँ खुदा भी आके मुझसे पूछे..... "बता, क्या लिखू तेरे मुक्क़दर मे....?" उस मुकाम की ख़्वाहिश है..!! *************************** इस अजनबी सी दुनिया में, अकेला इक ख्वाब हूँ. सवालों से खफ़ा, चोट सा जवाब हूँ. जो ना समझ सके, उनके लिये “कौन”. जो समझ चुके, उनके लिये किताब हूँ
Friday, September 24, 2010
श्रीराम जन्मभूमि
http://anaryan.hi5.com
वाद-विवाद खूबसूरत हल नहीं होता। संवाद सौहार्द्र का पर्याय है। इसका कोई विकल्प नहीं होता। सर्वोच्च न्यायपीठ ने श्रीराम जन्मभूमि मुकदमे में परस्पर संवाद का एक अवसर और दिया है। न्यायिक कार्यवाही का आधार तत्समय प्रवृत्त विधि विधान और उपलब्ध साक्ष्य होते हैं। न्यायिक कार्यवाही की यही सीमा है। लेकिन आस्था की कोई सीमा नहीं होती। आस्था अंत:करण का असीम साक्ष्य है। भारतीय संविधान में अंत:करण की स्वतंत्रता मौलिक अधिकार है। हिंदू अंत:करण में श्रीराम एक दिव्य गहन आस्था हैं, हिंदू विवेक में वे इतिहास पुरुष हैं, पुरुषों में सर्वोत्तम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। न्यायालय की सदेच्छा विचारणीय है। श्रीराम जन्मभूमि हिंदू आस्था है। दूसरा पक्ष यहां बाबरी मस्जिद मानता है। न्यायिक कार्यवाही से एक पक्ष जीतता है, दूसरा पराजित होता है। राष्ट्रीय एकता की दृष्टि से यह एक खतरनाक परिस्थिति है। सर्वोच्च न्यायालय ने 1994 में यही बात कही थी, यह ऐसा विषय है, जो अनिवार्य रूप से वार्ता के आधार पर सुलझाए जाने के सर्वथा उपयुक्त है। ऐसे में कोई भी पक्ष विजेता या पराजित नहीं होता, लेकिन न्यायिक निर्णय में एक पक्ष विजेता और दूसरा पराजित होता है। राष्ट्रहित की अपेक्षा है कि इस विवाद का समाधान इस तरह किया जाए जिसमें कोई भी पक्ष स्वयं को हारने वाला न समझे। यह वार्ता द्वारा ही संभव है। फिर वार्ता के निष्कर्ष के आधार पर मुकदमे के विषय में न्यायिक आदेश प्राप्त किया जा सकता है। जब तक सभी पक्षों को संतुष्ट करने का समाधान नहीं खोजा जाता तब तक सद्भावना का विकास नहीं होगा। एक ही राष्ट्र में विजित और विजेता की भावनाएं स्थायी शत्रुभाव बढ़ाएंगी। राष्ट्रभाव खंडित होगा। हिंदू मन ने मुसलमानों की हरेक भावना का सम्मान किया है। खलीफा का खात्मा तुर्की में हुआ था। महात्मा गांधी सहित भारत के हजारों हिंदू मुस्लिम भावना के साथ खिलाफत आंदोलन में कूदे थे। मुस्लिम लीग ने दो राष्ट्र बताए। कांग्रेसी नेताओं ने अलग मुल्क दे दिया। जिन्हें जाना था, वे पाकिस्तान गए, जो यहां रहे, हिंदुओं ने उन्हें अपना सगा भाई जाना। भारत एक संस्कृति के कारण एक राष्ट्र है। समान नागरिक संहिता राष्ट्र-राज्य की अनिवार्यता है। भारत ने इन्हीं की भावना का सम्मान किया और संप्रभु राष्ट्र-राज्य के इस मौलिक सिद्धांत से भी किनाराकशी की। शाहबानो मसले पर न्यायालय का निर्णय मुस्लिम भावनाओं के विपरीत था लेकिन बहुसंख्यक समुदाय ने इस्लामी भावना की कद्र की। बावजूद इसके वे विदेशी हमलावर के हुक्म से तोड़ा गया श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भी देने को तैयार नहीं हैं। पांडव पांच गांव मांग रहे थे। विदुर जैसे नीतिकार, भीष्म पितामह जैसे योद्धा और स्वयं योगेश्वर कृष्ण भी न्याय नहीं दिला पाए। भारत में महाभारत हो गया। कौरव नष्ट हो गए। पांडव हिमालय जाने को अभिशप्त हुए। न ये जीते, न वे। राष्ट्र की अपूर्णीय क्षति हुई। दुनिया के किसी भी राष्ट्र-राज्य में आस्था पर चोट नहीं होती लेकिन हिंदू आस्था सातवीं सदी से ही हल्ले-हमले का शिकार है। हजारों मंदिरों का ध्वस्तीकरण इतिहास की साक्षी है। तलवार का भय, लोभ और षड्यंत्र का आस्था परिवर्तन भी ऐतिहासिक तथ्य है। दुनिया के सभी पंथ, मजहब और आस्था समूह अपनी आस्था मानने को स्वतंत्र हैं केवल हिंदू आस्था ही प्रश्नवाचक है। कश्मीर के मुट्ठी भर अलगाववादी गिरोहबंद होकर संप्रभु राष्ट्र-राज्य को ललकारते हैं। सरकार मिमियाती है, पूरा राजनीतिक तंत्र उनकी बात सुनने उनके घर पहुंच जाता हैं। लेकिन हिंदू मन विधि व्यवस्था और संविधान की सभी संस्थाओं को आदर देकर भी दोयम दर्जे का नागरिक है। न्यायालय से इस या उस पक्ष की जीत का कोई खास महत्व नहीं है। बुनियादी सवाल यह है कि अल्पसंख्यक समुदाय की हरेक भावना का सम्मान करने वाले करोड़ों की आबादी वाले बहुसंख्यक समुदाय की आस्था का वैसा ही सम्मान अल्पसंख्यक समुदाय भी क्यों नहीं करता? न्यायपालिका काफी लंबे समय से परिश्रम कर रही है। लेकिन नतीजे विवादांत तक नहीं पहुंचे। सन 1885 में फैजाबाद कोर्ट में मालिकाना हक का मुकदमा हुआ। अंग्रेज जज चेमियर ने यथास्थिति का फैसला सुनाया। 1949-50 में फिर मुकदमा हुआ, 1955 फैसले में पूजापाठ का अधिकार बहाल रहा। 1959 में निर्मोही अखाड़े ने याचिका दी कि प्रतिवादी श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दखल न दें। 1961 में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मालिकाना दावा ठोक दिया। 1966 में इसे वक्फ संपति न मानने का आदेश हुआ। 1986 में जिला न्यायाधीश ने ताला खोलने के आदेश दिए। 1989 में श्रीराम के पक्ष में मालिकाना हक का मुकदमा हुआ। 1989 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी पांच मुकदमों को तीन न्यायाधीशों की एक बेंच को सौंपा। उच्च न्यायालय की विशेष बेंच ने 7 नवंबर, 1989 को बहुत महत्वपूर्ण बात कही, इसमें संदेह है कि इससे जुड़े कुछ प्रश्नों का समाधान न्यायिक प्रक्रिया से निकल सकता है। फिर जमीन अधिग्रहण हुआ। हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश में अधिग्रहण को उचित ठहराया। फिर 6 दिसंबर, 1992 की बड़ी घटना हो गई। जर्मन दार्शनिक इमानुएल कांट (1724-1804) ने लिखा था, ज्ञान संवेदन से प्रारंभ होता है। बोध शक्ति की ओर प्रगति करता है और तर्कबुद्धि में समाप्त हो जाता है। आस्था तर्कातीत है। तौरात यहूदी आस्था है। इनजील की बाबत ऐसी ही ईसाई आस्था है। बाइबिल भी अतर्क्य है। कुरान इस्लामी आस्था है। प्रभु यीशु के जन्म स्थान बेथलहम में निर्मित चर्च के मुख्य पादरी से एक भारतीय पत्रकार ने पूछा कि इस बात का क्या प्रमाण है कि यीशु ने यहीं जन्म लिया था? उसने उत्तर दिया ऐसा हमारा विश्वास है और यही लोक आस्था है। बेथलहम अतर्क्य रूप में यीशु का जन्म स्थान है लेकिन भौतिकवादी ईश्वर नहीं मानते। आस्था है कि कुरान ईश्र्वरीयवाणी है। लेकिन खांटी मार्क्सवादी भी कुरान के बारे में ऐसा प्रश्न नहीं करते। आस्थाओं पर तर्क नहीं होते, लेकिन श्रीराम जन्मभूमि की हिंदू आस्था को चुनौती है। हम भारत के लोग एक संप्रभु राष्ट्र हैं। बेशक यहां भावात्मक श्रद्धा है, लेकिन भावात्मक एकता का क्या होगा? भावात्मक एकता के लिए एकदूसरे की भावनाओं का सम्मान जरूरी है। हिंदू आहत हैं। राजनीति उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक मानती है। मुस्लिम सर्वोपरिता की नारेबाजी है। विद्वान उलेमा और मुस्लिम बुद्धिजीवी हिंदू भावनाओं को समझने का प्रयास करें। आहत हिंदू मन की व्यथा सुनें। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए अवसर का सदुपयोग करें। वाद-विवाद को संवाद में बदलें। श्रीराम जन्मभूमि राष्ट्र की भावात्मक एकता का प्रश्न है। हिंदू-मुसलमान के पूर्वज एक हैं। भूगोल और इतिहास भी एक है। भारत को विश्व में प्रथम श्रेणी का राष्ट्र बनाने का लक्ष्य भी एक है, लेकिन भावात्मक एकता के बीच दीवारें हैं। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर विवाद का आपसी हल ही मजबूत राष्ट्र की गारंटी है।
Tuesday, September 14, 2010
मैं आप सबकी हूँ : हिन्दी मैं झगड़ों की भाषा नहीं हूँ
मैं हिन्दी हूँ। बहुत दुखी हूँ। स्तब्ध हूँ। समझ में नहीं आता कहाँ से शुरू करूँ? कैसे शुरू करूँ? मैं, जिसकी पहचान इस देश से है, इसकी माटी से है। इसके कण-कण से हैं। रोज अपने ही आँगन में बेइज्जत की जा रही हूँ। कहने को संविधान के अनुच्छेद 343 में मुझे राजभाषा का दर्जा प्राप्त है। अनुच्छेद 351 के अनुसार संघ का यह कर्तव्य है कि वह मेरा प्रसार बढ़ाएँ। पर आज यह सब मुझे क्यों कहना पड़ रहा है?
मन बहुत दुखता है जब मुझे अपनी ही संतानों को यह बताना पड़े कि मैं भारत के 70 प्रतिशत गाँवों की अमराइयों में महकती हूँ। मैं लोकगीतों की सुरीली तान में गुँजती हूँ। मैं नवसाक्षरों का सुकोमल सहारा हूँ। मैं जनसंचार का स्पंदन हूँ। मैं कलकल-छलछल करती नदियाँ की तरह हर आम और खास भारतीय ह्रदय में प्रवाहित होती हूँ। मैं मंदिरों की घंटियों, मस्जिदों की अजान, गुरुद्वारे की शबद और चर्च की प्रार्थना की तरह पवित्र हूँ। क्योंकि मैं आपकी, आप सबकी-अपनी हिन्दी हूँ।
NDविश्वास करों मेरा कि मैं दिखावे की भाषा नहीं हूँ, मैं झगड़ों की भाषा भी नहीं हूँ। मैंने अपने अस्तित्व से लेकर आज तक कितनी ही सखी भाषाओं को अपने आँचल से बाँध कर हर दिन एक नया रूप धारण किया है। फारसी, अरबी, उर्दू से लेकर 'आधुनिक बाला' अंग्रेजी तक को आत्मीयता से अपनाया है। सखी भाषा का झगड़ा मेरे लिए नया नहीं है।
पहले भी मेरी दक्षिण भारतीय 'बहनों' की संतानों ने यह स्वर उठाया था, मैंने हर बार शांत और धीर-गंभीर रह कर मामले को सहजता से सुलझाया है। लेकिन इस बार मेरी अनन्य सखी मराठी की संतानें मेरे लिए आतंक बन कर खड़ी है। इस समय जबकि सारे देश में विदेशी ताकतों का खतरा मँडरा रहा है, ऐसे में आपसी दीवारों का टकराना क्या उचित है?
लेकिन कैसे समझाऊँ और किस-किस को समझाऊँ? मैं क्या कल की आई हुई कच्ची-पक्की बोली हूँ जो मेरा नामोनिशान मिटा दोगे? मैं इस देश के रेशे-रेशे में बुनी हुई, अंश-अंश में रची-बसी ऐसी जीवंत भाषा हूँ जिसका रिश्ता सिर्फ जुबान से नहीं दिल की धड़कनों से हैं। मेरे दिल की गहराई का और मेरे अस्तित्व के विस्तार का तुम इतने छोटे मन वाले भला कैसे मूल्यांकन कर पाओगे? इतिहास और संस्कृति का दम भरने वाले छिछोरी बुद्धि के प्रणेता कहाँ से ला सकेंगे वह गहनता जो अतीत में मेरी महान संतानों में थी।
NDमैंने तो कभी नहीं कहा कि बस मुझे अपनाओ। बॉलीवुड से लेकर पत्रकारिता तक और विज्ञापन से लेकर राजनीति तक हर एक ने नए शब्द गढ़े, नए शब्द रचें, नई परंपरा, नई शैली का ईजाद किया। मैंने कभी नहीं सोचा कि इनके इस्तेमाल से मुझमें विकार या बिगाड़ आएगा। मैंने खुले दिल से सब भाषा का,भाषा के शब्दों का, शैली और लहजे का स्वागत किया। यह सोचकर कि इससे मेरा ही विकास हो रहा है। मेरे ही कोश में अभिवृद्धि हो रही है। अगर मैंने भी इसी संकीर्ण सोच को पोषित किया होता कि दूसरी भाषा के शब्द नहीं अपनाऊँगी तो भला यहाँ तक उद्दाम आवेग से इठलाती-बलखाती कैसे पहुँच पाती?
मैंने कभी किसी भाषा को अपना दुश्मन नहीं समझा। किसी भाषा के इस्तेमाल से मुझमें असुरक्षा नहीं पनपी। क्योंकि मैं जानती थी कि मेरे अस्तित्व को किसी से खतरा नहीं है। महाराष्ट्र की घटनाओं से एक पल के लिए मेरा यह विश्वास डोल गया।
पिछले दिनों मैं और मेरी सखी भाषाएँ मिलकर त्रिभाषा फार्मूला पर सोच ही रही थी। लेकिन इसका अर्थ यह तो कतई नहीं था कि हमारी संतान एक-दूसरे के विरुद्ध नफरत के खंजर निकाल लें। यह कैसा भाषा-प्रेम है? यह कैसी भाषाई पक्षधरता है? क्या 'माँ' से प्रेम दर्शाने का यह तरीका है कि 'मौसी' की गोद में बैठने पर अपने ही भाई के मुँह पर तमाचा मार दो? क्या लगता है आपको, इससे 'मराठी' खुश होगी? नहीं हो सकती। हम सारी भाषाएँ संस्कृत की बेटियाँ हैं। बड़ी बेटी का होने का सौभाग्य मुझे मिला, लेकिन इससे अन्य भाषाओं का महत्व कम तो नहीं हो जाता। पर यह भी तो सच है ना कि मुझे अपमानित करने से मराठी का महत्व बढ़ तो नहीं जाएगा?
यह कैसा भाषा गौरव है जो अपने अस्तित्व को स्थापित करने के लिए स्थापित भाषा को उखाड़ देने की धृष्टता करें। मुझे कहाँ-कहाँ पर प्रतिबंधित करोगे? पूरा महाराष्ट्र तो बहुत दूर की बात है अकेली मुंबई से मुझे निकाल पाना संभव नहीं है। बरसों से भारतीय दर्शकों का मनोरंजन कर रही फिल्म इंडस्ट्री से पूछ कर देख लों कि क्या मेरे बिना उसका अस्तित्व रह सकेगा? कैसे निकालोगे लता के सुरीले कंठ से, गुलजार की चमत्कारिक लेखनी से? अपनी सोच को थोड़ा सा विस्तार दो, मैं तो सबकी हूँ। और रहूँगी। मेरा जीते जी श्राद्ध नहीं मनाओ। पुण्यतिथि नहीं मनाओ, हो सके तो मुझे दिल में बैठाओं।
आज बस इतना ही,
आप सबकी
हमेशा-सी,
हिन्दी
मन बहुत दुखता है जब मुझे अपनी ही संतानों को यह बताना पड़े कि मैं भारत के 70 प्रतिशत गाँवों की अमराइयों में महकती हूँ। मैं लोकगीतों की सुरीली तान में गुँजती हूँ। मैं नवसाक्षरों का सुकोमल सहारा हूँ। मैं जनसंचार का स्पंदन हूँ। मैं कलकल-छलछल करती नदियाँ की तरह हर आम और खास भारतीय ह्रदय में प्रवाहित होती हूँ। मैं मंदिरों की घंटियों, मस्जिदों की अजान, गुरुद्वारे की शबद और चर्च की प्रार्थना की तरह पवित्र हूँ। क्योंकि मैं आपकी, आप सबकी-अपनी हिन्दी हूँ।
NDविश्वास करों मेरा कि मैं दिखावे की भाषा नहीं हूँ, मैं झगड़ों की भाषा भी नहीं हूँ। मैंने अपने अस्तित्व से लेकर आज तक कितनी ही सखी भाषाओं को अपने आँचल से बाँध कर हर दिन एक नया रूप धारण किया है। फारसी, अरबी, उर्दू से लेकर 'आधुनिक बाला' अंग्रेजी तक को आत्मीयता से अपनाया है। सखी भाषा का झगड़ा मेरे लिए नया नहीं है।
पहले भी मेरी दक्षिण भारतीय 'बहनों' की संतानों ने यह स्वर उठाया था, मैंने हर बार शांत और धीर-गंभीर रह कर मामले को सहजता से सुलझाया है। लेकिन इस बार मेरी अनन्य सखी मराठी की संतानें मेरे लिए आतंक बन कर खड़ी है। इस समय जबकि सारे देश में विदेशी ताकतों का खतरा मँडरा रहा है, ऐसे में आपसी दीवारों का टकराना क्या उचित है?
लेकिन कैसे समझाऊँ और किस-किस को समझाऊँ? मैं क्या कल की आई हुई कच्ची-पक्की बोली हूँ जो मेरा नामोनिशान मिटा दोगे? मैं इस देश के रेशे-रेशे में बुनी हुई, अंश-अंश में रची-बसी ऐसी जीवंत भाषा हूँ जिसका रिश्ता सिर्फ जुबान से नहीं दिल की धड़कनों से हैं। मेरे दिल की गहराई का और मेरे अस्तित्व के विस्तार का तुम इतने छोटे मन वाले भला कैसे मूल्यांकन कर पाओगे? इतिहास और संस्कृति का दम भरने वाले छिछोरी बुद्धि के प्रणेता कहाँ से ला सकेंगे वह गहनता जो अतीत में मेरी महान संतानों में थी।
NDमैंने तो कभी नहीं कहा कि बस मुझे अपनाओ। बॉलीवुड से लेकर पत्रकारिता तक और विज्ञापन से लेकर राजनीति तक हर एक ने नए शब्द गढ़े, नए शब्द रचें, नई परंपरा, नई शैली का ईजाद किया। मैंने कभी नहीं सोचा कि इनके इस्तेमाल से मुझमें विकार या बिगाड़ आएगा। मैंने खुले दिल से सब भाषा का,भाषा के शब्दों का, शैली और लहजे का स्वागत किया। यह सोचकर कि इससे मेरा ही विकास हो रहा है। मेरे ही कोश में अभिवृद्धि हो रही है। अगर मैंने भी इसी संकीर्ण सोच को पोषित किया होता कि दूसरी भाषा के शब्द नहीं अपनाऊँगी तो भला यहाँ तक उद्दाम आवेग से इठलाती-बलखाती कैसे पहुँच पाती?
मैंने कभी किसी भाषा को अपना दुश्मन नहीं समझा। किसी भाषा के इस्तेमाल से मुझमें असुरक्षा नहीं पनपी। क्योंकि मैं जानती थी कि मेरे अस्तित्व को किसी से खतरा नहीं है। महाराष्ट्र की घटनाओं से एक पल के लिए मेरा यह विश्वास डोल गया।
पिछले दिनों मैं और मेरी सखी भाषाएँ मिलकर त्रिभाषा फार्मूला पर सोच ही रही थी। लेकिन इसका अर्थ यह तो कतई नहीं था कि हमारी संतान एक-दूसरे के विरुद्ध नफरत के खंजर निकाल लें। यह कैसा भाषा-प्रेम है? यह कैसी भाषाई पक्षधरता है? क्या 'माँ' से प्रेम दर्शाने का यह तरीका है कि 'मौसी' की गोद में बैठने पर अपने ही भाई के मुँह पर तमाचा मार दो? क्या लगता है आपको, इससे 'मराठी' खुश होगी? नहीं हो सकती। हम सारी भाषाएँ संस्कृत की बेटियाँ हैं। बड़ी बेटी का होने का सौभाग्य मुझे मिला, लेकिन इससे अन्य भाषाओं का महत्व कम तो नहीं हो जाता। पर यह भी तो सच है ना कि मुझे अपमानित करने से मराठी का महत्व बढ़ तो नहीं जाएगा?
यह कैसा भाषा गौरव है जो अपने अस्तित्व को स्थापित करने के लिए स्थापित भाषा को उखाड़ देने की धृष्टता करें। मुझे कहाँ-कहाँ पर प्रतिबंधित करोगे? पूरा महाराष्ट्र तो बहुत दूर की बात है अकेली मुंबई से मुझे निकाल पाना संभव नहीं है। बरसों से भारतीय दर्शकों का मनोरंजन कर रही फिल्म इंडस्ट्री से पूछ कर देख लों कि क्या मेरे बिना उसका अस्तित्व रह सकेगा? कैसे निकालोगे लता के सुरीले कंठ से, गुलजार की चमत्कारिक लेखनी से? अपनी सोच को थोड़ा सा विस्तार दो, मैं तो सबकी हूँ। और रहूँगी। मेरा जीते जी श्राद्ध नहीं मनाओ। पुण्यतिथि नहीं मनाओ, हो सके तो मुझे दिल में बैठाओं।
आज बस इतना ही,
आप सबकी
हमेशा-सी,
हिन्दी
Sunday, May 30, 2010
चाहे जितनी बार आग मे जला के देखो :)
http://anaryan.hi5.com
हर चहरे मे कुछ तोह एह्साह है,
आपसे दोस्ती हम यूं ही नही कर बैठे,
क्या करे हमारी पसंद ही कुछ "ख़ास" है. .
चिरागों से अगर अँधेरा दूर होता,
तोह चाँद की चाहत किसे होती.
कट सकती अगर अकेले जिन्दगी,
तो दोस्ती नाम की चीज़ ही न होती.
कभी किसी से जीकर ऐ जुदाई मत करना,
इस दोस्त से कभी रुसवाई मत करना,
जब दिल उब जाए हमसे तोह बता देना,
न बताकर बेवफाई मत करना.
दोस्ती सची हो तो वक्त रुक जता है
अस्मा लाख ऊँचा हो मगर झुक जता है
दोस्ती मे दुनिया लाख बने रुकावट,
अगर दोस्त सचा हो तो खुदा भी झुक जता है.
दोस्ती वो एहसास है जो मिटती नही.
दोस्ती पर्वत है वोह, जोह झुकता नही,
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे,
यह वो "अनमोल" मोटी है जो बिकता नही . . .
सची है दोस्ती आजमा के देखो..
करके यकीं मुझपर मेरे पास आके देखो,
बदलता नही कभी सोना अपना रंग ,
चाहे जितनी बार आग मे जला के देखो :)
Thursday, May 6, 2010
जरुरत नहीं पडती, दोस्त की तस्वीर की.....
http://anaryan.hi5.com
जरुरत नहीं पडती, दोस्त की तस्वीर की.
देखो जो आईना तो दोस्त नज़र आते हैं, दोस्ती में..
येह तो बहाना है कि मिल नहीं पाये दोस्तों से आज..
दिल पे हाथ रखते ही एहसास उनके हो जाते हैं, दोस्ती में..
नाम की तो जरूरत हई नहीं पडती इस रिश्ते मे कभी..
पूछे नाम अपना ओर, दोस्तॊं का बताते हैं, दोस्ती में..
कौन केहता है कि दोस्त हो सकते हैं जुदा कभी..
दूर रेह्कर भी दोस्त, बिल्कुल करीब नज़र आते हैं, दोस्ती में..
सिर्फ़ भ्रम हे कि दोस्त होते ह अलग-अलग..
दर्द हो इनको ओर, आंसू उनके आते हैं , दोस्ती में..
माना इश्क है खुदा, प्यार करने वालों के लिये ..
पर हम तो अपना सिर झुकाते हैं, दोस्ती में..
कुछ किए बिना ही .. जय-जय कार नहीं होती,....
http://anaryan.hi5.com
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
मेरे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मी हमने,
अभी तो सारा आसमां बाकी है
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती,
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढती दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़ कर गिरना, गिरकर चढ़ना, ना अखरता है,
आखिर उसकी मेहनत, बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है ,
जा जा कर खाली हाथ .. लौट आता है
मिलते ना सहज ही मोती पानी में,
बढ़ता दूना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती
असफलता एक चुनौती है .. स्वीकार करो ,
क्या कमी रह गई ... देखो ... और सुधार करो
जब तक ना सफल हो ... नींद चैन की त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान .. छोड़ न भागो तुम
कुछ किए बिना ही .. जय-जय कार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती
Monday, May 3, 2010
जुस्त लौघ........विथ me
http://anaryan.hi5.com
Man: Is there any way for long life?
Dr: Get married.
Man: Will it help?
Dr: No, but the thought of long life will never come.
Why do couples hold hands during their wedding?
It's a formality just like two boxers shaking hands
before the fight begins!
Wife: Darling today is our anniversary, what should we do?
Husband: Let us stand in silence for 2 minutes.
It's funny when people discuss Love Marriage vs Arranged.
It's like asking someone, if suicide is better or being murdered.
Aadmi shaadi kyon karta hai?
Takee vo marne ke baad agar Swarg jaye to achcha feel kare
aur agar Nark jaye to homely feel kare...
Why do Bride & Groom exchange varmaala during wedding ?
To tell each other affectionately. ..
Sweetheart U R Dead! :) Manthan
What is patience with God? ........
http://anaryan.hi5.com
“The fruit of the Spirit is love, joy, peace, patience, kindness, goodness, faithfulness, gentleness, and self-control.” Galatians 5:2
Be patient. What is patience with God? It means trusting God that He is in control, and being willing to wait with a good attitude for His resolution.
Abraham was a man of faith many years ago; God had promised that He would have a son. Abraham had to wait many years for God’s promise to be fulfilled.
How about you? Are there things in your life that you are praying for...that you want...that you are waiting for? You could complain, and be impatient and unhappy...or you could ask God to help you wait with a cheery attitude. Sometimes that is hard — and you may have to wait for a while to see God provide. But the Bible says “Faith is the substance of things hoped for, the evidence of things not seen.” When God gives us faith, we are able to trust Him to bring to pass what is good in our lives — even if it takes longer than we would like.
While we are waiting on God, it is a great time to build our character. You can ask God to help you be kind to others; to love God; to have a smile on your face; to have a cheerful disposition, even while you are waiting. “Rest in the Lord and wait patiently for Him.”
So, this week, let us pray that
* God will help us wait patiently for Him in what He is doing in our lives
* God will protect and care for our World
* God will enable us to present the gospel to everyone on planet earth
Sunday, May 2, 2010
Often your tasks will be many
http://anaryan.hi5.com
Often your tasks will be many,
and more than you think you can do
Often the road will be rugged
and the hills insurmountable, too
Always remember, the hills ahead
Are never as steep as they seem,
And with faith in your heart start upward
And climb 'till you reach your dream,
Nothing in life that is worthy
Is ever too hard to achieve
If you have the courage to try it
And you have the faith to believe...
Faith is a force that is greater
Than knowledge or power or skill
And many defeats turn to triumph
If you trust in God's wisdom and will
Faith is a mover of mountains,
There's nothing that God cannot do,
So start out today with faith in your
heart...........:)
क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता....
http://anaryan.hi5.com
मंजिलें उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है
पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उडान होती है
मत कर इतना यकीन हाथों की इन लकीरों पर
तकदीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती है, स्वप्न के परदे निगाहों से हटती है
हौसला मत हार गिर कर ऐ मुसाफिर, ठोकरें इंसान को चलना सिखाती है
हवा में ताश का घर नहीं बनता, रोने से बिगडे मुक़द्दर नहीं बनता
दुनिया जीतने का हौसला रखो ऐ दोस्तों, एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता
जहाँ हर सर झुक जाए वही मंदिर है, जहाँ हर नदी मिल जाये वही समंदर है
ज़िन्दगी हर मोड़ पर एक युद्ध है जो हर युद्ध जीत जाये वही सिकंदर है
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता....
बेहतर है प्रभु का हाथ पकड़ने के
बजाय अपना हाथ प्रभु को पकड़ा दो
तुम हाथ पकड़ोगे तो हो सकता है
किसी दबाब में छोड़ बैठोगे
प्रभु पकड़ेंगे तो हाथ कभी नहीं छूटेगा
दबाब और माया क्या कर लेगी?
और प्रभु को कैसे मनाऒगे?
जप मन मेरे प्रेम सहित श्रद्धा सहित
हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे ...
Friday, April 30, 2010
I am the captain of my soul....
http://anaryan.hi5.com
Life has come a full circle....
Invictus
OUT of the night that covers me,
Black as the Pit from pole to pole,
I thank whatever gods may be
For my unconquerable soul.
In the fell clutch of circumstance
I have not winced nor cried aloud.
Under the bludgeonings of chance
My head is bloody, but unbowed.
Beyond this place of wrath and tears
Looms but the Horror of the shade,
And yet the menace of the years
Finds, and shall find, me unafraid.
It matters not how strait the gate,
How charged with punishments the scroll,
I am the master of my fate:
I am the captain of my soul.
दोस्ती नाम नहीं सिर्फ़ दोस्तों के साथ रेहने का..
http://anaryan.hi5.com
दोस्ती नाम नहीं सिर्फ़ दोस्तों के साथ रेहने का..
बल्कि दोस्त ही जिन्दगी बन जाते हैं, दोस्ती में..
जरुरत नहीं पडती, दोस्त की तस्वीर की.
देखो जो आईना तो दोस्त नज़र आते हैं, दोस्ती में..
येह तो बहाना है कि मिल नहीं पाये दोस्तों से आज..
दिल पे हाथ रखते ही एहसास उनके हो जाते हैं, दोस्ती में..
नाम की तो जरूरत हई नहीं पडती इस रिश्ते मे कभी..
पूछे नाम अपना ओर, दोस्तॊं का बताते हैं, दोस्ती में..
कौन केहता है कि दोस्त हो सकते हैं जुदा कभी..
दूर रेह्कर भी दोस्त, बिल्कुल करीब नज़र आते हैं, दोस्ती में..
सिर्फ़ भ्रम हे कि दोस्त होते ह अलग-अलग..
दर्द हो इनको ओर, आंसू उनके आते हैं , दोस्ती में..
माना इश्क है खुदा, प्यार करने वालों के लिये “अभी“
पर हम तो अपना सिर झुकाते हैं, दोस्ती में..
ओर एक ही दवा है गम की दुनिया में क्युकि..
भूल के सारे गम, दोस्तों के साथ मुस्कुराते hain
kuch likhna chahata hoon....
http://anaryan.hi5.com
kuch likhna chahata hoon.
Sochta Hoon Kya Likhoon ?
Pholoon Ki Woh Mehakti Khushboo
Barish Ka Woh Bhega Pani
Aur Hawa Mein Thi Jo Rawani
Kya Uss Mousam Ka Khumaar Likhoon?
Kuch Likhna Chahata Hoon
Sochta Hoon Kya Likhoon?
Thi Chehrey Par Unkey Masomiyat
Aankhoon Mein Thi Thori Shararat
Aur Baatoon Mein Woh Nazakat
Kya Unka Rangeen Mizaaj Likhoon?
Kuch Likhna chahata Hoon
Sochta Hoon Kya Likhoon?
Unka Aaker Muskurana
Jo Rooth Jaon To Manana
Jate Jate Phir Rulana
Kya Unka Yeh Andaaz Likhoon?
Kuch Likhna Chahata Hoon
Sochta Hoon Kya Likhoon?
Yaadoon Mein Unkey Ashk Bahana
Her Shaam Ek Diya Jalana
Soi Umeed Ko Roz Jagana
Kya Unka Yeh Intezar Likhoon?
Kuch Likhna Chahata Hoon
Sochta Hoon Kya Likhon?
Tammana Se Nahi Tanhai Se Darta Hoon
Pyaar Se Nahi Ruswaai Se Darta Hoon,
Likhne Ke Liye Bahut Kuchh Hai
Lekin Khud Ko Nahin Jaanta
Apne Bare Mein Kya Kahoon
Kuch Likhna Chahata Hoon
Sochta Hoon Kya Likhon?
I dont know the purpose of my लाइफ......
http://anaryan.hi5.com
I dont know the purpose of my life
I am a giant, i am carrying the earth on my back
I fighted in my battles and never be beaten
Rabid winds got on my frozen body
Bad people, people talked to me lies
Beautyful women, eroticly, lustily kissed me
All of them thiefs of a scene of the film of my life
All of them something wanna get of me
I dont know the purpose of my life
But i know when this time will come
When the purpose, ethical or not
I will understand, i will conquer, i will succeed
A breeze will make me fall, with no purpose
Thursday, April 29, 2010
Joy and peace to your heart! .....
http://anaryan.hi5.com
SUCCESS IS NEVER ENDING & FAILURE IS NEVER FINAL SO NEVER GIVE UP UNTIL U SUCCEED..........
God loves you more
than you can imagine.
"Love is patient ..."
This word is in the Scriptures:
1 Corinthians 13.4 (First Epistle to the Corinthians, chapter 13 verse 4).
The Almighty teaches us through the word
that patience is love.
We can love our neighbor without being
patients with him, is not it?
So, the God of patience
help us to be patient
with those who are part of our lives.
Who loves the patient.
At any moment we are called by life
with the patient.
No human being has been patient as Job,
except Jesus Christ, who was also man.
Job is a wonderful model of patience
that Scripture tells us.
The reward this man was tremendous.
Trust in God ... love ... be patient,
because the reward is certain, if you do not give it up.
Joy and peace to your heart!
Sometimes Sorry मेंस.........:)
http://anaryan.hi5.com
It is OUR ATTITUDE towards Life and Work that makes OUR Life 100%!!!
Sometimes Sorry means, it's not my fault, it's urs , accept it would feel me better...
Sometimes Thanku means, u could hav done it, the other way not to hurt me...
Sometimes Smile means, more than tears and Sometimes Tears are more satisfying then smile...
Sometimes Disconecting a phone means, call me back, i want persuade me wid something special...
Sometimes Take care meanes, i am not well and need to be cared for...
Sometimes Gud nit means, don't keep the phone Silly, I want to talk more...
...there r very few who understand these exceptionalities, these few people r found only Sometimes...
हर चहरे मे कुछ तोह एह्साह है,
http://anaryan.hi5.com
हर चहरे मे कुछ तोह एह्साह है,
आपसे दोस्ती हम यूं ही नही कर बैठे,
क्या करे हमारी पसंद ही कुछ "ख़ास" है. .
चिरागों से अगर अँधेरा दूर होता,
तोह चाँद की चाहत किसे होती.
कट सकती अगर अकेले जिन्दगी,
तो दोस्ती नाम की चीज़ ही न होती.
कभी किसी से जीकर ऐ जुदाई मत करना,
इस दोस्त से कभी रुसवाई मत करना,
जब दिल उब जाए हमसे तोह बता देना,
न बताकर बेवफाई मत करना.
दोस्ती सची हो तो वक्त रुक जता है
अस्मा लाख ऊँचा हो मगर झुक जता है
दोस्ती मे दुनिया लाख बने रुकावट,
अगर दोस्त सचा हो तो खुदा भी झुक जता है.
दोस्ती वो एहसास है जो मिटती नही.
दोस्ती पर्वत है वोह, जोह झुकता नही,
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे,
यह वो "अनमोल" मोटी है जो बिकता नही . . .
सची है दोस्ती आजमा के देखो..
करके यकीं मुझपर मेरे पास आके देखो,
बदलता नही कभी सोना अपना रंग ,
चाहे जितनी बार आग मे जला के dekh lo
OUR ATTITUDE
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
Is equal to...............
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25
26
Hard Work
H+A+R+D+W+O+ R+K
8+1+18+4+23+ 15+18+11 = 98%
Knowledge
K+N+O+W+L+E+ D+G+E
11+14+15+23+ 12+5+4+7+ 5 = 96%
Love
L+O+V+E
12+15+22+5 = 54%
Luck
L+U+C+K
12+21+3+11 = 47%
(Don't most of us think this is the most important??? )
Then what makes 100%?
Is it Money? ... NO ! ! !
M+O+N+E+Y
13+15+14+5+25 = 72%
Leadership ? ... NO ! ! !
L+E+A+D+E+R+ S+H+I+P
12+5+1+4+5+18+ 19+9+16 = 89%
ATTITUDE
A+T+T+I+T+U+ D+E 1+20+20+9+20+ 21+4+5 = 100%
It is OUR ATTITUDE towards Life and Work that makes OUR Life 100%!!!
Saturday, April 24, 2010
अग्नि पथ! अग्नि पथ! अग्नि पथ!
अग्नि पथ! अग्नि पथ! अग्नि पथ!
वृक्ष हों भले खड़े,
हो घने, हो बड़े,
एक पत्र-छॉंह भी मॉंग मत, मॉंग मत, मॉंग मत!
अग्नि पथ! अग्नि पथ! अग्नि पथ!
तू न थकेगा कभी!
तू न थमेगा कभी!
तू न मुड़ेगा कभी!
कर शपथ! कर शपथ! कर शपथ!
ये महान दृश्य है, चल रहा मनुष्य है,
अश्रु श्वेत् रक्त से,
लथ पथ, लथ पथ, लथ पथ !
अग्नि पथ! अग्नि पथ! अग्नि पथ!
Thank YOU for being my friend
not only in the shade,
but in the sunshine of life;
and thanks to a benevolent
arrangement of things,
the greater part of life is sunshine.
Of all the blossoms in life's garden,
friendship is the most fragrant
A friend is a gift where
worth cannot be measured
except by the heart
Be full of sympathy toward each other,
loving one another with tender hearts
and humble minds
Friendship is sharing openly,
laughing often,
trusting always,
caring deeply
We can pour our heart out to a friend
knowing that gentle hands will take and sift it,
keep what is worth keeping,
and with a breath of kindness,
blow the rest away
Thank YOU for being my friend
Thursday, April 22, 2010
You may not realize it, but it's 100% true.
http://anaryan.hi5.com
This should probably be taped to your bathroom mirror where one could
read it everyday. You may not realize it, but it's 100% true.
1. There are at least two people in this world that you would die for.
2. At least 15 people in this world love you in some way.
3. The only reason anyone would ever hate you is because they want to be
just like you.
4. A smile from you can bring happiness to anyone, even if they don't like you.
5. Every night, SOMEONE thinks about you before they go to sleep.
6. You mean the world to someone.
7. You are special and unique.
8. Someone that you don't even know exists loves you.
9. When you make the biggest mistake ever, something good comes from it.
10. When you think the world has turned its back on you, take another look.
11. Always remember the compliments you received. Forget about the rude remarks.
•अपने शक्तियो पर भरोसा करने वाला कभी असफल नही होता।
http://anaryan.hi5.com
•वही सबसे तेज चलता है, जो अकेला चलता है।
•प्रत्येक अच्छा कार्य पहले असम्भव नजर आता है।
•ऊद्यम ही सफलता की कुंजी है।
•एकाग्रता से ही विजय मिलती है।
•कीर्ति वीरोचित कार्यो की सुगन्ध है।
•भाग्य साहसी का साथ देता है।
•सफलता अत्यधिक परिश्रम चाहती है।
•विवेक बहादुरी का उत्तम अंश है।
•कार्य उद्यम से सिद्ध होते है, मनोरथो से नही।
•संकल्प ही मनुष्य का बल है।
•प्रचंड वायु मे भी पहाड विचलित नही होते।
•कर्म करने मे ही अधिकार है, फल मे नही।
•मेहनत, हिम्मत और लगन से कल्पना साकार होती है।
•अपने शक्तियो पर भरोसा करने वाला कभी असफल नही होता।
Wednesday, April 21, 2010
But your attitude should be positive
ultimate:
gud one:
Father : "I want you to marry a girl of my choice"
Son : "I will choose my own bride!"
Father : "But the girl is Bill Gates's daughter."
Son : "Well, in that case...ok"
Next - Father approaches Bill Gates.
Father : "I have a husband for your daughter."
Bill Gates : "But my daughter is too young to marry!"
Father : "But this young man is a vice-president of the World Bank."
Bill Gates : "Ah, in that case...ok"
Finally Father goes to see the president of the World Bank.
Father : "I have a young man to be recommended as a vice-president."
President : "But I already have more vice- presidents than I need!"
Father : "But this young man is Bill Gates's son-in-law."
President : "Ah, in that case...ok"
This is how business is done!!
Moral:Even If you have nothing
You can get Anything.
ultimate:
gud one:
Father : "I want you to marry a girl of my choice"
Son : "I will choose my own bride!"
Father : "But the girl is Bill Gates's daughter."
Son : "Well, in that case...ok"
Next - Father approaches Bill Gates.
Father : "I have a husband for your daughter."
Bill Gates : "But my daughter is too young to marry!"
Father : "But this young man is a vice-president of the World Bank."
Bill Gates : "Ah, in that case...ok"
Finally Father goes to see the president of the World Bank.
Father : "I have a young man to be recommended as a vice-president."
President : "But I already have more vice- presidents than I need!"
Father : "But this young man is Bill Gates's son-in-law."
President : "Ah, in that case...ok"
This is how business is done!!
Moral:Even If you have nothing
You can get Anything.
But your attitude should be positive
What do you dream of, my angel?
What do you dream of, my angel?
Do you dream of starless nights, or of the
sun?
Maybe even summer breezes?
Or do you dream of cold winters,
Being
alone and afraid?
What do you dream of, my angel?
Do you dream, like
me, of happiness?
A place where everything asked is served
And everything
deserved,
given?
Do you dream of hope, my angel?
What do you
pray for, my angel?
I pray for you.
I pray that you are loved and
happy.
For you see, my angel,
I am only human
And cannot repay what you
have given me.
So, what do you pray, my angel?
And what do you dream,
my angel?
For I hope
there is nothing less you receive
She asked him इफ...............
A girl asked a
guy if he
thought she was
pretty,
He said...no.
She asked him if
he would want
to be with her
forever...and he
said no.
She then asked him if she were to leave would he cry, and once again he replied with a no.
She had heard enough. As she walked away, tears streaming down her face the boy grabbed her arm and said..
You're not pretty you're beautiful.
I don't want to be with you forever, I NEED to be with you forever.
And I wouldn't cry if you walked away...I'd die...
SO NOW I WILL SAY:
I like you because of who you are to me...A true friend.
And if I don't get this back I'll take the hint.
Aap jaise dost ban jaate hai.
Teri muskurahat meri pehchan hai,
teri khushi meri jaan hai,
kuchh bhi nahi meri zindagi,
bas itna samajh le ki teri dosti hi meri shaan hai.
Na chupana koi bat Dil me ho agar,
rakna thoda bharosa ap humpar,
hum nibhaege dosti ka rishta is kadar,
ki bhulane par bi na bhula paoge hume zindgi bhar.
Suraj se achha sitaara koi nahi.
Jaisa hai rishta humaara dusra koi nahi.
Chahe saari duniya me dhoond lo...
Puri kaynaat me aap jaisa pyaara koi nahi.
Zikr hua jab khuda ki rahmato ka,
Hamne khud ko sabse khushnasib paya,
Tamanna thi ik pyare se dost ki,
khuda khud dost bankar chala aaya
Sab kehte hai achhe log mar kar sitare ban jate hai,
Magar hum kehte hai, Achhe sitare toot kar,
Aap jaise dost ban jaate hai.
"Life is not meant to be taken seriously, as we are really temporary here..."Don't be serious, be sincere."!!
मेरी दीवानगी अपना ठिकाना ढूंढ लेती है"
"मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है
बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है
हकीकत जिद किए बैठी है चकनाचूर करने को
मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है
न चिडि़या की कमाई है न कारोबार है कोई
वो केवल हौसले से आबोदाना ढूंढ लेती है
समझ पाई न दुनिया मस्लहत मंसूर की अब तक
जो सूली पर भी हंसना मुस्कुराना ढूंढ लेती है
उठाती है जो खतरा हर कदम पर डूब जाने का
वही कोशिश समन्दर में खजाना ढूंढ लेती है
जुनूं मंजिल का, राहों में बचाता है भटकने से
मेरी दीवानगी अपना ठिकाना ढूंढ लेती है"
"I am not bothered by the fact that I am unknown. I am bothered when I do not know others.आप अपनी सोच बदल दीजिए, आपकी दुनिया बदल जाएगी।"
friendship..
Love is like a water
And life needs a flow
Love has
many forms
Love has many names
Relations of the blood,
Hearts &
friends
But when it comes to a boy & Girl,
Love and friendship are two different worlds..
Friendship can
never be the enemy of love,
But love can be an enemy of
Love is like a water
And life needs a flow
Love has
many forms
Love has many names
Relations of the blood,
Hearts &
friends
But when it comes to a boy & Girl,
Love and friendship are two different worlds..
Friendship can
never be the enemy of love,
But love can be an enemy of
friendship..
Friendship Vs Love
Love is intense..
Friendship is
patience..
Love is “holding
on”
Friendship is “letting go”
Love
is bound by dreams & expectations..
Friendship is freedom,caring
without expectations.
Love gives a meaning to life
Love
makes two souls unite
Friendship requires efforts..
It doesn’t
happen at first sight
Friendship is so very the essence of
life
And love,the relation that gives a purpose to life
Boys &
Girls,
Friends & Lovers
lets put it out here
Here
begins..
Friendship Vs Love
WHAT IS LOVE?
EK LADKI NE GOD SE PUCHA,
WHAT IS LOVE? GOD NE KAHA ,
JAO BAAG MAI SE EK PHOOL LE KAR AAYO.
WO LADKI PHOOL LENE GAYEE, USE EK PHOOL PASAND AAYA,PAR WO JYADA SUNDER PHOOL CHAHTI THI, WO AAGE CHALI GAYE,PAR
USE KOI BHI PHOOL NAHI MILA.
WO LADKI VAPIS AAYE,PEHLE WALA PHOOL LENE K LIYE..PAR PEHLE WALA PHOOL BHI NAHI MILA,TAB WO BAHUT PACHTAE.,WO
GOD KE PAAS DUBARA GAYEE. OR GOD SE PUCHNE LAGI.
TAB
GOD NE BOLA, THIS IS LOVE. JAB PYAR HAMARE PAAS HOTA HAI,TO HUM USKI
KADAR NAHI KARTE,OR JAB WO HAMSE DOOR HO JATA HAI,TO USKI KAMI KA
EHSAAS HOTA HAI
I'll be तेरे..............
"अगर जिन्दगी के किसी मोड़ पर जब तुम्हें कोई फैसला करना हो तो अपने दिल की बात सुन लेना क्योकि दिल भले ही लैफ्ट में हो . मगर हमेशा राइट होता हे"
Life is long ,we'll meet smwhere,
don't say bye, i'll always be there.
I'll be there in the dark phases of ur life,
and i'll be there when joy n happiness appear after strife.
I'll be there when loneliness n distress surround u,
and i'll be there when success n cheer r present around u.
I'll be there to watch over when u r asleep,
and i'll be there to care for ur weep.
I'll be there to prompt u when u r low,
and i'll be there to cherish all ur shows.
I'll be there in the dark,
and i'll be there in the light
i'll be there when u r apart,
and i'll be there even if u hide.
I'll be there as the seasons show there charm one by one,
and i'll be there as the years pass turning u older n stunt.
***********
1. A successful leader is that who can produce leaders rather than producing followers.
2. Success mean your ability to go from one failure to another without losing your enthusiasm towards attaining the objectives.
3. Success is merely not a question of Luck or genius. It mostly depends on your ability to persist despite odds, temporarily set-backs n adversities & failures.
Have faith, have faith, have faith....on yourself. Let whatever be there in your way:
Challenge it,
Play it,
Run it over!!!!!!!!!!
IMPOSSIBLE IS NOTHING
" IMPOSSIBLE IS NOTHING.
IMPOSSIBLE IS JUST A BIG WORD THROWN
AROUND BY A SMALL MEN WHO FIND IT EASIER
TO LIVE IN THE WORLD THEY'VE BEEN GIVEN
THAN TO EXPLORE THE POWER THEY HAVE TO
CHANGE IT. IMPOSSIBLE IS NOT A FACT. IT'S
AN OPINION. IMPOSSIBLE IS NOT A
DECLARATION. IT'S A DARE. IMPOSSIBLE IS
POTENTIAL. IMPOSSIBLE IS TEMPORARY.
IMPOSSIBLE IS NOTHING".
जब मैं छोटा था..... शायद अब रिश्ते बदल रहें हैं......
जब मैं छोटा था,
शायद दुनिया बहुत बड़ी हुआ करती थी...
मुझे याद है मेरे घर से "स्कूल" तक का वो रास्ता,
क्या क्या नहीं था वहां,
छत के ठेले, जलेबी की दुकान, बर्फ के गोले, सब कुछ,
अब वहां "मोबाइल शॉप", "विडियो पार्लर" हैं, फिर भी सब सूना है....
शायद अब दुनिया सिमट रही है......
जब मैं छोटा था,
शायद शामे बहुत लम्बी हुआ करती थी....
मैं हाथ में पतंग की डोर पकडे, घंटो उडा करता था,
वो लम्बी "साइकिल रेस", वो बचपन के खेल,
वो हर शाम थक के चूर हो जाना,
अब शाम नहीं होती, दिन ढलता है और सीधे रात हो जाती है..........
शायद वक्त सिमट रहा है........
जब मैं छोटा था,
शायद दोस्ती बहुत गहरी हुआ करती थी,
दिन भर वो हुज़ोम बनाकर खेलना,
वो दोस्तों के घर का खाना, वो लड़किया, वो साथ रोना,
अब भी मेरे कई दोस्त हैं, पर दोस्ती जाने कहाँ है,
जब भी "ट्रेफिक सिग्नल" पे मिलते हैं "हाई" करते हैं,
और अपने अपने रास्ते चल देते हैं,
जब मैं छोटा था,
शायद दुनिया बहुत बड़ी हुआ करती थी...
मुझे याद है मेरे घर से "स्कूल" तक का वो रास्ता,
क्या क्या नहीं था वहां,
छत के ठेले, जलेबी की दुकान, बर्फ के गोले, सब कुछ,
अब वहां "मोबाइल शॉप", "विडियो पार्लर" हैं, फिर भी सब सूना है....
शायद अब दुनिया सिमट रही है......
शायद अब रिश्ते बदल रहें हैं......
शायद शामे बहुत लम्बी हुआ करती थी....
मैं हाथ में पतंग की डोर पकडे, घंटो उडा करता था,
वो लम्बी "साइकिल रेस", वो बचपन के खेल,
वो हर शाम थक के चूर हो जाना,
अब शाम नहीं होती, दिन ढलता है और सीधे रात हो जाती है..........
शायद वक्त सिमट रहा है........
जब मैं छोटा था,
शायद दोस्ती बहुत गहरी हुआ करती थी,
दिन भर वो हुज़ोम बनाकर खेलना,
वो दोस्तों के घर का खाना, वो लड़किया, वो साथ रोना,
अब भी मेरे कई दोस्त हैं, पर दोस्ती जाने कहाँ है,
जब भी "ट्रेफिक सिग्नल" पे मिलते हैं "हाई" करते हैं,
और अपने अपने रास्ते चल देते हैं,
शायद अब रिश्ते बदल रहें हैं......
Sunday, April 18, 2010
कभी GOOD BYE मत कहना
दोस्ती सच्ची हो तो वक़्त रूक जाता है
आसमा लाख ऊंचा ही मगर झुक जाता है
दोस्ती
में दुनिया लाख बने रूकावट
अगर दोस्त सच्चा तो खुदा भी झुक जाता है.
दोस्ती
वो एहसास है जो मिटता नहीं
दोस्ती वो पर्वत है जो झुकता नहीं
इसकी
कीमत क्या पूछो हमसे
ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं
सच्ची है
दोस्ती आजमा के देखो
करके यकीन मुझपे मेरे पास आके देखो
बदलता नहीं
कभी सोना अपना रंग कभी
चाहे जितनी बार आग में जला कर के देखो
दर्द
जितना सहा जाये उतना ही सहना
दिल जो लग जाये वो बात न कहना
मिलते है
हमारे जैसे दोस्त बहुत कम इसलिये
कभी GOOD BYE मत कहना
♥MaNtHaN ArYaN (๏̯͡๏)..is Here.!
एक ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं, मैं..
खुद से बेख़बर
मैं क्या बता सकता हूँ ?
एक
ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं, मैं..
खुशी हो या गम, बस मुस्कुराना चाह्ता
हूं, मैं..
दोस्तॊं से दोस्ती तो हर कोई निभाता है..
दुश्मनों को
भी अपना दोस्त बनाना चाहता हूं, मैं..
जो हम उडे ऊचाई पे अकेले, तो
क्या नया किया..
साथ मे हर किसी के पंख फ़ैलाना चाह्ता हूं, मैं..
वोह
सोचते हैं कि मैं अकेला हूं उन्के बिना..
तन्हाई साथ है मेरे, इतना
बताना चाह्ता हूं..
ए खुदा, तमन्ना बस इतनी सी है.. कबूल करना..
मुस्कुराते
हुए ही तेरे पास आना चाह्ता हूं, मैं..
बस खुशी हो हर पल, और
मेहकें येह गुल्शन सारा "अभी"..
हर किसी के गम को, अपना बनाना चाह्ता
हूं, मैं..
एक ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं, मैं..
खुशी हो या गम, बस
मुस्कुराना चाह्ता हूं, मैं
मैं क्या बता सकता हूँ ?
एक
ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं, मैं..
खुशी हो या गम, बस मुस्कुराना चाह्ता
हूं, मैं..
दोस्तॊं से दोस्ती तो हर कोई निभाता है..
दुश्मनों को
भी अपना दोस्त बनाना चाहता हूं, मैं..
जो हम उडे ऊचाई पे अकेले, तो
क्या नया किया..
साथ मे हर किसी के पंख फ़ैलाना चाह्ता हूं, मैं..
वोह
सोचते हैं कि मैं अकेला हूं उन्के बिना..
तन्हाई साथ है मेरे, इतना
बताना चाह्ता हूं..
ए खुदा, तमन्ना बस इतनी सी है.. कबूल करना..
मुस्कुराते
हुए ही तेरे पास आना चाह्ता हूं, मैं..
बस खुशी हो हर पल, और
मेहकें येह गुल्शन सारा "अभी"..
हर किसी के गम को, अपना बनाना चाह्ता
हूं, मैं..
एक ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं, मैं..
खुशी हो या गम, बस
मुस्कुराना चाह्ता हूं, मैं
कुछ पल के लिए अपनी आवाज़ में खो जाना चाहता हूँ ..
समुंदर के किनारे बैठकर जोर से चिल्लाना चाहता हूँ
कुछ पल के लिए अपनी आवाज़ मैं खो जाना चाहता हूँ
सबकी सुनकर थक गया हूँ अपनी भी किसी को सुननना चाहता हूँ
जिम्मेदारियों से नहीं कतराता पर इंसान हूँ कुछ वक़्त चैन से मै भी बिताना चाहता हूँ
रोज़ की उलझनों से दूर होकर बिना उलझनों के कुछ लम्हे जीना चाहता हूँ
बच्चो के जैसे हर चोट्टी बात पर खुलकर हसना चाहता हूँ
शाकी के हाथो दो जाम होठों से लगाना चाहता हूँ
हर गम को हमेशा के लिएभुलाना चाहता हूँ
हकीकत को भूल सपनो की दुनिया में जाना चाहता हूँ
प्यार भरी दुनिया में भी अजमाना चाहता हूँ
थोडी देर जिंदगी,ऐसे पलो में बिताना चाहता हूँ
हवा में उड़ने के लिए दो पंख लगाना चाहता हूँ
झूठा ही सही पर ख़ुशी का एक बहाना चाहता हूँ
दोस्तों के साथ बितायी यादें फिर से दहुराना चाहता हूँ
मस्ती में कुछ पल में भी गवाना चाहता हूँ
किसी के प्यार पर में भी इतराना चाहता हूँ
गले लगाकर उससे ये बताना चाहता हूँ
प्यार भरा ये रिश्ता उसके साथ निभाना चाह्ता हूँ
अपने नाम के साथ उसका नाम लिखवाना चाहता हूँ
फूलो भरा हार उससे ही पहनना चाहता हूँ
खुशियों का ऐसा घर बसना चाहता हूँ
कुछ पल के लिए अपनी आवाज़ में खो जाना चाहता हूँ ..
हमारी आह से पानी मे भी अंगारे दहक जाते हैं ;
हमसे मिलकर मुर्दों के भी दिल धड़क जाते हैं ..
गुस्ताख़ी मत करना हमसे दिल लगाने की साकी ;
हमारी नज़रों से टकराकर मय के प्याले चटक जाते हैं....
.........♥MaNtHaN ArYaN (๏̯͡๏)..is Here.!
*************************************************
jyada khud ki tareef nahi karta hun
अल्फ़ाज़ों मैं वो दम कहाँ जो बया करे शख़्सियत हमारी,
रूबरू होना है तो आगोश मैं आना होगा,
यूँ देखने भर से नशा नहीं होता जान लो साकी,
हम इक ज़ाम हैं हमें होंठो से लगाना होगा
शोला हूं भडक्ने की गुज़ारिश नहीं करता
सच मुह से निकल जाता है कोशिश नहीं करता
गिरती हुई दीवार का हमदर्द हूं लेकिन
चढ्ते हुए सूरज की परस्तीश नहीं करता
माथे के पसीने की महक आए ना जैस से
वो खून मेरे जिस्म में गर्दिश नहीं करता
हमदर्द ये एहबाब से डरता हून 'मुज़फ़्फ़र'
मैं ज़ख़्म तो रखता हू नुमाइश नहीं करता
.........♥MaNtHaN ArYaN (๏̯͡๏)..is Here.!
कह दो दोस्तों ये दुबारा कब होगा
Make a Friend after better understanding But don't loose any Friend after a misunderstanding...........!"
ऐसे दोस्त कहाँ मिलेंगे जो खाई में भी धक्का दे आयें ,
पर फिर तुम्हें बचाने खुद भी कूद जायें .
मेरे गानों से परेशान कौन होगा ,
कभी मुझे किसी लड़की से बात करते देख हैरान कौन होगा ,
कौन कहेगा साले तेरे joke पे हंसी नहीं आई ,
कौन पीछे से बुला के कहेगा ..आगे देख भाई .
अचानक बिन मतलब के किसी को भी देख कर पागलों की तरह हँसना ,
न जाने ये फिर कब होगा .
दोस्तों के लिए प्रोफ़ेसर से कब लड़ पाएंगे ,
क्या हम ये फिर कर पाएंगे ,
कौन मुझे मेरे काबिलियत पर भरोसा दिलाएगा ,
और ज्यादा हवा में उड़ने पर ज़मीन पे लायेगा ,
मेरी ख़ुशी में सच में खुश कौन होगा ,
मेरे गम में मुझ से ज्यादा दुखी कौन होगा ...
कह दो दोस्तों ये दुबारा कब होगा
"Give thousand chances to your enemy to become your friend, But don't give a single chance to ur friend to become ur enemy"
"If u trust some 1, trust till the end;
whatever the results may be. In the end, either U will have a very Good
Friend or a very Good"
..........♥MaNtHaN ArYaN (๏̯͡๏)..is Here.!
Subscribe to:
Posts (Atom)