Wednesday, July 27, 2011

देश को क्यों धोखा दे रहे हैं यह गांधी...............







देश को क्यों धोखा दे रहे हैं यह गांधी................


पहली प्रति में देखिये निर्वाचन आयोग को लोकसभा 2009 में दिये गये शपथ पत्र पर एमफिल कहां से किस विषय में और कब करने का दावा किया है, और दूसरे चित्र में देखिये उसी संस्थान ने इस झूठ से कैसे पर्दा उठाया है। यहां एक चीज और है राहुल गांधी का नाम (रॉल विंसी) बदल गया था...... क्यों यह तो उनका परिवार ही बतायेगा.....तीसरे चित्र में इस जानकारी की पुष्टि करती एक्सप्रेस न्यूज सर्विस की खबर की कटिंग भी लगी है.... संभवतः जिन मित्र ने यह उपलब्ध कराई है ... खबर छापने वाले पत्रकार का नाम हटा दिया है ... क्यों नहीं कह सकते ......इसके नीचे देख सकते हैं .... दिल्ली के महरौली और साकेत जैसी जगह पर फार्म हाउस और मॉल्स कितने सस्ते हैं............ जिनकी आदर्णीय राहुल जी ने कीमत सिर्फ लाखों में दिखाई है.................. कीमत सुन मेरे मन में लालच आ गया .... अगर वो बताई गयी कीमत से दुगने में भी बेचने को तैयार हों तो ....... कहीं न कहीं से लोन लेकर मैं खरीदने को तैयार हूं.........

No comments: