Wednesday, July 27, 2011

कैटरीना का विवादित बयान, 'राहुल गांधी हैं आधे भारतीय'



कैटरीना का विवादित बयान, 'राहुल गांधी हैं आधे भारतीय'



आमतौर पर फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ विवादों से काफी दूर रहना पसंद करती हैं और कुछ भी ऐसा नहीं बोलती जिससे कोई विवाद पैदा हो|

मगर इस बार कैटरीना ने कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी पर विवादस्पद टिपण्णी कर नया विवाद उत्पन्न कर दिया है|कैटरीना ने राहुल गांधी के बारे में कहा है कि वह आधे भारतीय हैं|

कैटरीना ने हाल ही में यह बातें एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहीं और उन्होंने इसके माध्यम से उन लोगों को करारा जवाब दिया जो हमेशा उनके पासपोर्ट,सरनेम और उनकी जाति पर सवाल उठाते हैं|

कैट ने कहा कि मैं जो हूं उसमें बहुत खुश हूं और मुझे समझ नहीं आता लोगों को इससे समस्या क्या है| मैंने कभी यह बात नहीं छुपाई कि मेरी माँ ब्रिटिश मूल की हैं|क्या मुझे इस बात पर शर्म आनी चाहिए कि मैं आधी एशियन हूं और आधी यूरोपियन?मैं ऐसा बिलकुल नहीं मानती|राहुल गांधी भी आधे भारतीय और आधे इटेलियन हैं|उसी तरह वह भी आधी भारतीय हैं तो इसमें बुरा क्या है|गौर करने वाली बात ये है कि कैटरीना की माँ ब्रिटेन की हैं जबकि उनके पिता भारतीय|कैट का जन्म हांग कांग में हुआ और उनकी परवरिश ब्रिटेन में अपनी माँ के पास हुई|





http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-katrina-kaif-said-rahul-gandhi-is-half-indian-2275753.html

No comments: