http://anaryan.hi5.com
मेरा देश - मेरा वोट !! (VOTE FOR BRIGHT FUTURE)
लेकिन किसको और क्यों...??
*जो देश की सुरक्षा के सामने कोई समझौते नहीं करे.
*जो देश में बढ़ रहे आतंकवाद को रोकने के लिए कठोर कानून बनाये.
*जो आतंकवादियों और उनको पनाह देने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करे.
*जो देश में तीन करोड़ से ज्यादा घुस आये बंगलादेशी घुसपैठियों पर कार्यवाही कर देश से बाहर करे.
*जो संसद के हमलावर अफज़ल गुरु को बचाने के बजाय फांसी देकर देश के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करे.
*जो अल्पसंख्यकों की भलाई के नाम पर बने देश विभाजन के नए दस्तावेज सच्चर कमेटी की सिफारिशों को तुरन्त रद्द करे.
*जो युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर सृजन कर बेरोजगारी दूर करे.
*जो शिक्षा के बाजारीकरण को रोककर उसे भारत केन्द्रित बनाये.
"यह मेरे अपने मुद्दे हैं, फैसला मुझे ही करना है"
वोट डालना आपका संवैधानिक अधिकार ही नहीं अपितु सच्चे राष्ट्रभक्त होने का प्रमाण भी है. आपका वोट '२०२० के विकसित एवं शक्तिशाली भारत' के लिए निर्णायक साबित होगा.
राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें.
No comments:
Post a Comment