http://anaryan.hi5.com
मेरे पास एक आईडिया है
आरक्षण का एक विकल्प
आज हमारे देश को आरक्षण की नहीं मेधा की और इंटेलिजेंस की जरुरत है
जाति पर आधारित आरक्षण न केवल लोगो के मन में दरार डाल रहा है बल्कि इस आरक्षण का लाभ भी वो ही लोग उठा रहे है जो आरक्षित जातियों में एक सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखते है
हमारे आरक्षित जाति के भाई बहनो में भी ज्यादातर ऐसे है जिन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है
तो क्यों न आरक्षण ख़तम ही कर दिया जाये
और आरक्षण की वजह से अयोग्य या कम योग्य लोगो को नौकरी देकर सरकार देश का और देश के विकास का जो नुकसान कर रही है , उस से बचा जाये.
हमारी मांग है की सरकार को देश के सभी बच्चों की स्कूल (१२) तक की पढाई निशुल्क कर दी जाये चाहे वो बच्चा किसी भी वर्ग का हो और किसी भी जाति का हो
किताब कॉपी से लेकर जो भी खर्चा हो वो सब सरकार उठाए .रोजगार के लिए भरे जाने वाले सरे फार्म्स निशुल्क कर दिए जाये ...............अब इसके बाद जिस बच्चे में योग्यता होगी वो आगे पहुच जायेगा और वह उसके ऊपर कोई लोगो नहीं लगा होगा की वो आरक्षित वर्ग का है या नहीं
निश्चित ही भारत माता का वो बेटा उसकी सेवा करने में सफल होगा.
jay bharat
No comments:
Post a Comment