Wednesday, September 30, 2009

क्या कहूँ के कैसा हूँ मैं


http://anaryan.hi5.com

क्या कहूँ के कैसा हूँ मैं
सात सुरों के जैसा हूँ मैं
मुझको लगता है क्यूँ ऐसा
ये सारा जग है मुझ जैसा
प्यारे बादल जैसा हूँ मैं
तुम जो मानों वैसा हूँ मैं
क्या कहूँ के कैसा हूँ मैं
मैं हूँ गहरा सागर जैसा
मैं छोटी सी गागर जैसा
नील गगन का कोई परिंदा
मैं मोहब्बत का बाशिंदा
मदमस्त हवा के जैसा हूँ मैं
सच में बिलकुल ऐसा हूँ मैं
क्या कहूँ के कैसा हूँ मैं

No comments: