Thursday, September 10, 2009

ज़िंदगी है छोटी, हर पल में ख़ुश रहो


http://anaryan.hi5.com\
13 का 3 गुना क्या ?
उ. सुरूर
बताओ कैसे ?
बिलकुल आसन है ....
तेरा * तेरा * तेरा = सुरूर

2) इक आदमी के 6 अंगुलियाँ थी,उसे लोग हनुमान बुलाते थे ..बताओ क्यों?

.....................क्योंकि उसका नाम हनुमान था..

3) भारत की पहली महिला जिसने हवाई विदेश यात्रा की ??
..........सीता , रावण के साथ !

4) कंगारू क्या बोला जब उसका बच्चा उसे नही मिला ??
…….आईला !!!!! किसने मेरा पॉकेट मार लिया !!!


5)इक हाथी को चींटी से प्यार हो गया पर चींटी के घरवाले राजी नहीं , बताओ क्यों ? ??
......…**लड़के का दांत बाहर है**


6 ) Full form of MATHS????
Mentally Affected Teacher Harassing Students…

8) उस लड़की को क्या कहोगे जो हंसती नहीं हो ??
उत्तर : हसी-ना

9) उस लड़की को क्या कहोगे जिसका कोई फ्रेंड न हो
उत्तर - कोइना मित्रा................. (¨`•.•´¨)¸.•´ Smiling


***************************

कल मैने खुदा से पूछा कि खूबसूरती क्या है?
तो वो बोले

खूबसूरत है वो लब जिन पर दूसरों के लिए एक दुआ है

खूबसूरत है वो मुस्कान जो दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए

खूबसूरत है वो दिल जो किसी के दुख मे शामिल हो जाए और किसी के प्यार के रंग मे रंग जाए

खूबसूरत है वो जज़बात जो दूसरो की भावनाओं को समझे

खूबसूरत है वो एहसास जिस मे प्यार की मिठास हो

खूबसूरत है वो बातें जिनमे शामिल हों दोस्ती और प्यार की किस्से कहानियाँ

खूबसूरत है वो आँखे जिनमे कितने खूबसूरत ख्वाब समा जाएँ

खूबसूरत है वो आसूँ जो किसी के ग़म मे बह जाएँ

खूबसूरत है वो हाथ जो किसी के लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए

खूबसूरत है वो कदम जो अमन और शान्ति का रास्ता तय कर जाएँ

खूबसूरत है वो सोच जिस मे पूरी दुनिया की भलाई का ख्याल

****************************

सदा खुशियों से भरे हों तेरे रास्ते
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह
सुख इतना मिले की तू दुःख को तरसे
पैसा शोहरत इज्ज़त रात दिन बरसे
आसमा हों या ज़मीन हर तरफ तेरा नाम हों
महकती हुई सुबह और लहलहाती शाम हो
तेरी कोशिश को कामयाबी की आदत हो जाये
सारा जग थम जाये तू जब भी जाये
कभी कोई परेशानी तुझे न सताए
रात के अँधेरे में भी तू सदा चमचमाए
दुआ ये मेरी कुबूल हो जाये
खुशियाँ तेरे दर से न जाये
इक छोटी सी अर्जी है मान लेना
हम भी तेरे दोस्त हैं ये जान लेना
खुशियों में चाहे हम याद आए न आए
पर जब भी ज़रूरत पड़े हमारा नाम लेना
इस जहाँ में होंगे तो ज़रूर आएंगे
दोस्ती मरते दम तक निभाएंगे .....

**********************************

ज़िंदगी है छोटी, हर पल में ख़ुश रहो...

Office मे ख़ुश रहो, घर में ख़ुश रहो...

आज पनीर नही है दाल में ही ख़ुश रहो...

आज gym जाने का समय नही, दो क़दम चल के ही ख़ुश रहो...

आज दोस्तो का साथ नही, TV देख के ही ख़ुश रहो...

घर जा नही सकते तो फ़ोन कर के ही ख़ुश रहो...

आज कोई नाराज़ है उसके इस अंदाज़ में भी ख़ुश रहो...

जिसे देख नही सकते उसकी आवाज़ में ही ख़ुश रहो...

जिसे पा नही सकते उसकी याद में ही ख़ुश रहो

Laptop ना मिला तो क्या, Desktop में ही ख़ुश रहो...

बीता हुआ कल जा चुका है उसकी मीठी यादें है उनमे ही ख़ुश रहो...

आने वाले पल का पता नही... सपनो में ही ख़ुश रहो...

हसते हसते ये पल बिताएँगे, आज में ही ख़ुश रहो

ज़िंदगी है छोटी, हर पल में ख़ुश रहो

****************

अगर नफरत ही थी तो इजहार क्यूँ किया.....
देना था ज़हर तो प्यार क्तुं किया...............
वो देकर ज़हर हमें कहते - इसे पीना होगा.....
और जब हमने ख़ुशी - ख़ुशी पी लिया तो कहते है..
अब जीना होगा...!!!!!!!!!!!!!

ये आसमान के चाँद तारे आज भी मुझसे पूछते है की...
क्या तुम्हे यकीन उसके लौट आने का....
तो मैं मुस्कुरा कर कहता हूँ.......
मुझे अब भी यकीन नहीं है उसके चले जाने का.........

बहते अश्को की ज़ुबान नही होती,
लफ़्ज़ों मे मोहब्बत बयां नही होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
किस्मत हर कीसी पर मेहरबां नही होती

Main Kabhi Batlata Nahin
Par Andhere Se Darta Hoon Main Maa
Yun To Main,Dikhlata Nahin
Teri Parwaah Karta Hoon Main Maa
Tujhe Sab Hain Pata, Hain Na Maa
Tujhe Sab Hain Pata,,Meri Maa

Bheed Mein Yun Na Chodo Mujhe
Ghar Laut Ke Bhi Aa Naa Paoon Maa
Bhej Na Itna Door Mujkko Tu
Yaad Bhi Tujhko Aa Naa Paoon Maa
Kya Itna Bura Hoon Main Maa
Kya Itna Bura Meri Maa

No comments: