Sunday, May 30, 2010

चाहे जितनी बार आग मे जला के देखो :)


http://anaryan.hi5.com

हर चहरे मे कुछ तोह एह्साह है,
आपसे दोस्ती हम यूं ही नही कर बैठे,
क्या करे हमारी पसंद ही कुछ "ख़ास" है. .
चिरागों से अगर अँधेरा दूर होता,
तोह चाँद की चाहत किसे होती.
कट सकती अगर अकेले जिन्दगी,
तो दोस्ती नाम की चीज़ ही न होती.
कभी किसी से जीकर ऐ जुदाई मत करना,
इस दोस्त से कभी रुसवाई मत करना,
जब दिल उब जाए हमसे तोह बता देना,
न बताकर बेवफाई मत करना.
दोस्ती सची हो तो वक्त रुक जता है
अस्मा लाख ऊँचा हो मगर झुक जता है
दोस्ती मे दुनिया लाख बने रुकावट,
अगर दोस्त सचा हो तो खुदा भी झुक जता है.
दोस्ती वो एहसास है जो मिटती नही.
दोस्ती पर्वत है वोह, जोह झुकता नही,
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे,
यह वो "अनमोल" मोटी है जो बिकता नही . . .
सची है दोस्ती आजमा के देखो..
करके यकीं मुझपर मेरे पास आके देखो,
बदलता नही कभी सोना अपना रंग ,
चाहे जितनी बार आग मे जला के देखो :)

Thursday, May 6, 2010

जरुरत नहीं पडती, दोस्त की तस्वीर की.....



http://anaryan.hi5.com

जरुरत नहीं पडती, दोस्त की तस्वीर की.
देखो जो आईना तो दोस्त नज़र आते हैं, दोस्ती में..

येह तो बहाना है कि मिल नहीं पाये दोस्तों से आज..
दिल पे हाथ रखते ही एहसास उनके हो जाते हैं, दोस्ती में..

नाम की तो जरूरत हई नहीं पडती इस रिश्ते मे कभी..
पूछे नाम अपना ओर, दोस्तॊं का बताते हैं, दोस्ती में..

कौन केहता है कि दोस्त हो सकते हैं जुदा कभी..
दूर रेह्कर भी दोस्त, बिल्कुल करीब नज़र आते हैं, दोस्ती में..

सिर्फ़ भ्रम हे कि दोस्त होते ह अलग-अलग..
दर्द हो इनको ओर, आंसू उनके आते हैं , दोस्ती में..

माना इश्क है खुदा, प्यार करने वालों के लिये ..
पर हम तो अपना सिर झुकाते हैं, दोस्ती में..

कुछ किए बिना ही .. जय-जय कार नहीं होती,....


http://anaryan.hi5.com

जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
मेरे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मी हमने,
अभी तो सारा आसमां बाकी है
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती,
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढती दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़ कर गिरना, गिरकर चढ़ना, ना अखरता है,
आखिर उसकी मेहनत, बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है ,
जा जा कर खाली हाथ .. लौट आता है
मिलते ना सहज ही मोती पानी में,
बढ़ता दूना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती
असफलता एक चुनौती है .. स्वीकार करो ,
क्या कमी रह गई ... देखो ... और सुधार करो
जब तक ना सफल हो ... नींद चैन की त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान .. छोड़ न भागो तुम
कुछ किए बिना ही .. जय-जय कार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती

Monday, May 3, 2010

जुस्त लौघ........विथ me


http://anaryan.hi5.com

Man: Is there any way for long life?
Dr: Get married.
Man: Will it help?
Dr: No, but the thought of long life will never come.


Why do couples hold hands during their wedding?
It's a formality just like two boxers shaking hands
before the fight begins!


Wife: Darling today is our anniversary, what should we do?
Husband: Let us stand in silence for 2 minutes.


It's funny when people discuss Love Marriage vs Arranged.
It's like asking someone, if suicide is better or being murdered.


Aadmi shaadi kyon karta hai?
Takee vo marne ke baad agar Swarg jaye to achcha feel kare
aur agar Nark jaye to homely feel kare...

Why do Bride & Groom exchange varmaala during wedding ?
To tell each other affectionately. ..
Sweetheart U R Dead! :) Manthan

What is patience with God? ........


http://anaryan.hi5.com

“The fruit of the Spirit is love, joy, peace, patience, kindness, goodness, faithfulness, gentleness, and self-control.” Galatians 5:2



Be patient. What is patience with God? It means trusting God that He is in control, and being willing to wait with a good attitude for His resolution.

Abraham was a man of faith many years ago; God had promised that He would have a son. Abraham had to wait many years for God’s promise to be fulfilled.

How about you? Are there things in your life that you are praying for...that you want...that you are waiting for? You could complain, and be impatient and unhappy...or you could ask God to help you wait with a cheery attitude. Sometimes that is hard — and you may have to wait for a while to see God provide. But the Bible says “Faith is the substance of things hoped for, the evidence of things not seen.” When God gives us faith, we are able to trust Him to bring to pass what is good in our lives — even if it takes longer than we would like.

While we are waiting on God, it is a great time to build our character. You can ask God to help you be kind to others; to love God; to have a smile on your face; to have a cheerful disposition, even while you are waiting. “Rest in the Lord and wait patiently for Him.”

So, this week, let us pray that



* God will help us wait patiently for Him in what He is doing in our lives
* God will protect and care for our World
* God will enable us to present the gospel to everyone on planet earth

Sunday, May 2, 2010

Often your tasks will be many


http://anaryan.hi5.com

Often your tasks will be many,
and more than you think you can do
Often the road will be rugged
and the hills insurmountable, too

Always remember, the hills ahead
Are never as steep as they seem,
And with faith in your heart start upward
And climb 'till you reach your dream,

Nothing in life that is worthy
Is ever too hard to achieve
If you have the courage to try it
And you have the faith to believe...

Faith is a force that is greater
Than knowledge or power or skill
And many defeats turn to triumph
If you trust in God's wisdom and will

Faith is a mover of mountains,
There's nothing that God cannot do,
So start out today with faith in your
heart...........:)

क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता....


http://anaryan.hi5.com

मंजिलें उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है
पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उडान होती है
मत कर इतना यकीन हाथों की इन लकीरों पर
तकदीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती है, स्वप्न के परदे निगाहों से हटती है
हौसला मत हार गिर कर ऐ मुसाफिर, ठोकरें इंसान को चलना सिखाती है
हवा में ताश का घर नहीं बनता, रोने से बिगडे मुक़द्दर नहीं बनता
दुनिया जीतने का हौसला रखो ऐ दोस्तों, एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता
जहाँ हर सर झुक जाए वही मंदिर है, जहाँ हर नदी मिल जाये वही समंदर है
ज़िन्दगी हर मोड़ पर एक युद्ध है जो हर युद्ध जीत जाये वही सिकंदर है
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता....

बेहतर है प्रभु का हाथ पकड़ने के
बजाय अपना हाथ प्रभु को पकड़ा दो
तुम हाथ पकड़ोगे तो हो सकता है
किसी दबाब में छोड़ बैठोगे
प्रभु पकड़ेंगे तो हाथ कभी नहीं छूटेगा
दबाब और माया क्या कर लेगी?
और प्रभु को कैसे मनाऒगे?
जप मन मेरे प्रेम सहित श्रद्धा सहित
हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे ...