Hi this is Manthan Aryan is here. ***************************** आसमा से उपर.... एक उड़ान की ख़्वाहिश है..!! जहाँ हो हर क़दम सितारो पर.... उस ज़मीन की ख़्वाहिश है..!! जहाँ पहचान हो लहू की हर एक बूँद की.... उस नाम की ख़्वाहिश है..!! जहाँ खुदा भी आके मुझसे पूछे..... "बता, क्या लिखू तेरे मुक्क़दर मे....?" उस मुकाम की ख़्वाहिश है..!! *************************** इस अजनबी सी दुनिया में, अकेला इक ख्वाब हूँ. सवालों से खफ़ा, चोट सा जवाब हूँ. जो ना समझ सके, उनके लिये “कौन”. जो समझ चुके, उनके लिये किताब हूँ
Friday, September 18, 2009
कुछ जिन्दगी की की टिप्स............
http://anaryan.hi5.com
कुछ जिन्दगी की की टिप्स............
1.
a.महिलाओं के लिए राय : पुरुष के साथ खुश रहने के लिए उसे प्यार चाहे कम करें, समझने की कोशिश ज्यादा करें।
b.पुरुषों के लिए राय : महिला के साथ खुश रहने के लिए उसे बेशुमार प्यार करें और समझने की कोशिश कतई न करें।
2.
अनुभव हमारे ज्ञान को बढ़ा देता है लेकिन हमारी बेवकूफियों को कम नहीं करता।
3.
पैसा सारी बुराइयों की जड़ है...... और इंसान को जड़ों की जरूरत हमेशा बनी रहती है।
4.
मित्र से उधार लेने-देने के पहले सोचिये कि आपको किसकी जरूरत ज्यादा है - मित्र की या धन की ?
5.
अपने शत्रुओं की गलतियों को क्षमा करके देखो ........ यह बात उन्हें ज्यादा तकलीफ पहुंचाएगी।
6.
महिलाएं हमेशा पुरुषों के भूलने की आदत से परेशान रहती हैं, जबकि पुरुष महिलाओं की याद रखने की आदत से पीड़ित ।
7.
सच्चा प्रेम भूत की तरह है - चर्चा उसकी सब करते हैं, देखा किसी ने नहीं।
8.
हर औरत को शादी करनी चाहिये- पर मर्द को हरगिज नहीं।
9.
गरीबों को याद रखो, इसमें कुछ खर्चा नहीं होता।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment